खेल की खबरें | डुंगडुंग की हैट्रिक से भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने चिली को हराया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. स्ट्राइकर ब्यूटी डुंगडुंग की हैट्रिक की मदद से भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने कोरोना महामारी के बाद एक साल में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए चिली को 5 . 3 से हरा दिया ।
सैन्टियागो (चिली) , 18 जनवरी स्ट्राइकर ब्यूटी डुंगडुंग की हैट्रिक की मदद से भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने कोरोना महामारी के बाद एक साल में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए चिली को 5 . 3 से हरा दिया ।
झारखंड की इस स्ट्राइकर ने 29वें, 38वें और 52वें मिनट में गोल दागे । वहीं लालरिंडिकी ने 14वें और संगीता कुमारी ने 30वें मिनटमें गोल किये ।
चिली के लिये सिमोन अवेली (दसवां) , पाउला सैंज (25वां) और फर्नांडा एरिएटा (49वां मिनट) ने गोल किये ।
चिली की टीम ने शुरू में गेंद पर नियंत्रण में बाजी मारी और दसवें ही मिनट में पहला गोल कर दिया । भारत ने हालांकि चार मिनट बाद बराबरी का गोल दागा ।
मेजबान ने 25वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को तब्दील करके फिर बढत बनाई । भारत ने जवाबी हमले तेज कर दिये और दसका फायदा भी उसे मिला जब 29वें और 30वें मिनट में दो गोल हुए । इसके बाद से भारतीयों ने मैच पर से पकड़ नहीं छोड़ी । डुंगडुंग ने 38वें मिनट में अपना दूसरा और भारत का चौथा गोल किया ।
इस बीच चिली ने फिर पेनल्टी को तब्दील करके बराबरी की कोशिश की । भारतीय युवा टीम ने हालांकि चिली को वापसी का मौका नहीं दिया और डुंगडुंग ने 52वें मिनट में गोलों की हैट्रिक पूरी करके भारत की जीत पर मुहर लगा दी ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)