Indian Football Story: पिछले दशक में भारतीय फुटबॉल में काफी सुधार हुआ है- अफगानिस्तान के कोच एशले वेस्टवुड

अफगानिस्तान के फुटबॉल कोच एशले वेस्टवुड ने रविवार को कहा कि भारतीय फुटबॉल में पिछले एक दशक में काफी सुधार हुआ है जिसमें खिलाड़ियों की फिटनेस में सुधार करना और सही ‘कंडीशनिंग’ का अहम योगदान रहा है।

Sunil Chhetri with teammates (Photo credit: Twitter @IndianFootball)

अफगानिस्तान के फुटबॉल कोच एशले वेस्टवुड ने रविवार को कहा कि भारतीय फुटबॉल में पिछले एक दशक में काफी सुधार हुआ है जिसमें खिलाड़ियों की फिटनेस में सुधार करना और सही ‘कंडीशनिंग’ का अहम योगदान रहा है।

वेस्टवुड ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी पहले की तुलना में अब अधिक फिट हो गये हैं और मैदान पर भी ज्यादा समय बिताने में सक्षम हो गये हैं।

वेस्टवुड ने पीटीआई वीडियो से कहा, ‘‘10 साल पहले जब मैं यहां आया था तो तब की तुलना में भारतीय फुटबॉल में काफी सुधार हुआ है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हर खिलाड़ी शारीरिक रूप से फिट है। हर किसी को अच्छी तरह से ट्रेनिंग दी गयी है और वे 90 मिनट तक मैदान पर खेलते हैं। अब आप भारतीय खिलाड़ियों को मांसपेशियों में खिंचाव से जूझते हुए नहीं देखते। ’’

इंग्लैंड के वेस्टवुड अभी अफगानिस्तान और भारत के बीच विश्व कप क्वालीफायर के लिए गुवाहाटी में हैं।

वह भारत में बेंगलुरु एफसी, एटीके एफसी और राउंडग्लास पंजाब एफसी जैसे क्लबों को कोचिंग दे चुके हैं।

वेस्टवुड ने कहा कि विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले से पहले अफगानिस्तान का ध्यान ‘बेसिक्स’ सही रखने पर है।

उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी मौके चूक जाते हैं और फिर भी वह फुटबॉल की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। ’’

भारत और अफगानिस्तान ने 22 मार्च को सऊदी अरब के आभा में हुए मैच में गोल रहित ड्रा खेला था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\