विदेश की खबरें | सिंगापुर में जीएसटी धोखाधड़ी मामले में भारतीय नागरिक को जेल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. सिंगापुर में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के झूठे रिफंड दावों के जरिये 570,000 सिंगापुर डॉलर की धोखाधड़ी करने वाले भारतीय समूह जुड़े एक भारतीय नागरिक को 18 महीने की जेल की सजा सुनायी गई है।

सिंगापुर, 19 जून सिंगापुर में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के झूठे रिफंड दावों के जरिये 570,000 सिंगापुर डॉलर की धोखाधड़ी करने वाले भारतीय समूह जुड़े एक भारतीय नागरिक को 18 महीने की जेल की सजा सुनायी गई है।

'स्ट्रेट टाइम्स' की खबर के अनुसार मुथेवेल शंकर (41) को भ्रष्टाचार, जीएसी धोखाधड़ी और धनशोधन का दोषी ठहराया गया है।

यह भी पढ़े | क्या सच में उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फाॅर्स ने अपने कर्मचारियों को दिया फोन से तुरंत कुछ ऐप हटाने का आदेश, जानें वायरल हो रहे मैसेज का सच.

खबर के अनुसार चार भारतीय नागरिकों के एक समूह ने सितंबर 2012 से जनवरी 2014 के बीच झूठे पर्यटक जीएसटी रिफंड दावों के जरिये 570,000 सिंगापुरी डॉलर की धोखाधड़ी की थी।

उन्होंने उस समय चांगी हवाई अड्डे पर जीएसटी रिफंड निरीक्षण पर काउंटर कस्टम अधिकारी मोहम्मद यूसुफ अब्दुल रहमान को दावों को मंजूरी दिलाने के लिये रिश्वत के रूप में ईनाम दिया था।

यह भी पढ़े | India-China Face-Off in Ladakh: भारतीय सेना के 10 जवानों के अगवा करने की खबरों के बीच चीन ने कहा- हमने नहीं पकड़ा भारत का एक भी जवान.

एक अदालत ने बृहस्पतिवार को उसे 18 महीने जेल की सजा सुनाई है और 66,891 सिंगापुरी डॉलर का जुर्माना भी लगाया ।इसके अलावा उसके खिलाफ छह अन्य आरोपों पर भी विचार किया गया।

सिंगापुर के अधिकारियों ने जब 2014 में भारतीय सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया था तो शंकर सिंगापुर में नहीं होने के कारण गिरफ्तारी से बच गया था।

पिछले साल अक्टूबर में उसने पर्यटक के रूप में सिंगापुर में दोबारा प्रवेश का प्रयास किया, लेकिन वह पकड़ा गया और अदालत में उसके खिलाफ मुकदमा चला।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\