खेल की खबरें | ओलंपिक मुक्केबाजी स्थल दूर होने की वजह से खेल गांव में अभ्यास कर रहे हैं भारतीय मुक्केबाज

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. ओलंपिक मुक्केबाजी स्थल के काफी दूर होने की वजह से भारतीय मुक्केबाजों ने खेल गांव में ही उपलब्ध सुविधाओं में अभ्यास करने का फैसला किया है ताकि थकान और कोविड-19 के जोखिम से बचा जा सके।

तोक्यो, 21 जुलाई ओलंपिक मुक्केबाजी स्थल के काफी दूर होने की वजह से भारतीय मुक्केबाजों ने खेल गांव में ही उपलब्ध सुविधाओं में अभ्यास करने का फैसला किया है ताकि थकान और कोविड-19 के जोखिम से बचा जा सके।

खेलों की मुक्केबाजी स्पर्धायें यहां सुमिडा वार्ड के रयोगोकू कोकुगिकान एरीना में होंगी जो मुख्यत: एक सुमो कुश्ती स्थल है।

यह एरीना तोक्यो बे में स्थित खेल गांव से लगभग 20 किमी दूर है।

भारतीय मुक्केबाजी दल के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमने खेल गांव में ही अभ्यास करने का फैसला किया है। हम सोमवार को रयोगोकू कोकुगिकान एरीना में गये थे, लेकिन यह बहुत दूर है। बल्कि हम ही नहीं बल्कि कई अन्य टीमों को ऐसा ही लगा और हम सभी खेल गांव में ही अभ्यास कर रहे हैं। ’’

सूत्र ने कहा, ‘‘यहां बहुत गर्मी है इसलिये सिर्फ अभ्यास के लिये इतनी दूर यात्रा की करना ठीक नहीं लगा। साथ ही कोविड-19 का खतरा भी बना हुआ है। ’’

सूत्र ने कहा, ‘‘खेल गांव की अभ्यास की सुविधायें अच्छी हैं, इसमें कोई परेशानी नहीं है। ’’

देश के नौ मुक्केबाज इस बार ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं। मुक्केबाजी की स्पर्धायें 24 जुलाई से शुरू होंगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\