नागपुर, 11 फरवरी आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने स्वीकार किया कि उनकी टीम शनिवार को यहां भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली करारी शिकस्त के दौरान प्रतिद्वंद्वी गेंदबाजों का सक्रिय होकर डटकर सामना नहीं कर पायी. भारत से पारी और 132 रन से मिली हार में आस्ट्रेलियाई टीम दोनों पारियों में 177 रन और 91 रन ही बना सकी. यह पूछने पर कि उनकी टीम के साथ क्या गलत हुआ तो कमिंस ने कहा, ‘‘जानना मुश्किल है. अगले कुछ दिनों में इसकी समीक्षा होगी. मुझे लगता है कि हर कोई स्पष्ट योजना के साथ आया था.’’ यह भी पढ़ें: सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने कहा, देश में महिला क्रिकेट से गायब थी डब्ल्यूपीएल
कमिंस ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘चुनौती यही थी कि डटकर सामना किया जाये और सक्रिय रहा जाये. अगले कुछ दिनों में इसी पर बातचीत होगी. हमने काफी मुश्किल गेंदबाजों का सामना किया.’’
कमिंस इस बात को लेकर काफी स्पष्ट थे कि उनकी टीम का रक्षात्मक खेल भारतीय पिचों में उन्हें कहीं नहीं ले जा पायेगा.
उन्होंने कहा, ‘‘आपने स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी को देखा, उन्होंने कभी कभार गेंदबाजों पर दबाव बनाया था. मुझे लगता है कि इसमें थोड़े साहस की जरूरत होती है, पर यह करने के बजाय कहना आसान है. अगर आप अच्छे गेंदबाज की लगातार गेंदों का सामना कर रहे हो तो आप इनमें से किसी एक पर आउट हो जाओगे। इस हफ्ते इस पर चर्चा होगी.’’
कमिंस ने अपनी टीम के एक सत्र में सिमटने का संतोषजनक जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा, ‘‘भारत में खेलते हैं तो मैच जल्दी जल्दी आगे बढ़ता है। अगर आपने दबाव बनाया हो तो यह अच्छी चीज है. लेकिन अगर आप पिछड़ रहे हो तो यह सचमुच काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है. मुझे लगता है कि उनके गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने हम पर दबाव बनाया और अगली बार हमें उनसे निपटने का तरीका ढूंढना होगा.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY