देश की खबरें | श्रीलंका के नौसैनिक जहाज की टक्कर से भारतीय नौका पलटी, एक मछुआरे की मौत

चेन्नई, एक अगस्त श्रीलंकाई नौसेना के जहाज की टक्कर से एक भारतीय नौका के समुद्र में पलटने से तमिलनाडु के रामेश्वरम निवासी एक मछुआरे की मौत हो गई और एक अन्य लापता हो गया।

इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘‘अवैध रूप से मछली पकड़ने’’ को लेकर श्रीलंकाई नौसेना द्वारा यांत्रिक नौका पर सवार मछुआरों को गिरफ्तार करने की कोशिश किए जाने के दौरान यह नौका पलट गई।

अधिकारी ने कहा कि नौका में टक्कर लगने पर उसमें सवार रामेश्वरम के चार मछुआरे समुद्र में गिर गए।

उन्होंने कहा कि घटना में मलयसामी (59) नामक एक मछुआरे की मौत होने तथा एक अन्य के लापता होने की खबर है, जबकि दो लोगों को श्रीलंकाई अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम समुद्र में हुई इस घटना के बारे में सूचनाएं जुटा रहे हैं तथा हम राज्य सरकार को विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगे।’’

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मलयसामी की मौत पर दुख प्रकट किया तथा उनके परिवार के लिए 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि घोषित की।

मुख्यमंत्री ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘शोकसंतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मैंने मलयसामी के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपये दिए जाने का आदेश दिया है।’’

इस बीच, मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि व्यक्तिगत रूप से और पत्रों के माध्यम से केंद्र से कार्रवाई करने का बार-बार अनुरोध किए जाने के बाद भी श्रीलंकाई अधिकारियों के हाथों तमिलनाडु के मछुआरों की गिरफ्तारी लगातार जारी है।

स्टालिन ने कहा, ‘‘यदि दूतावास स्तर पर उपयुक्त कदम उठाए गए होते तो अनेक बहुमूल्य जिंदगियां नहीं जातीं।’’

उन्होंने कहा कि यह मुद्दा केंद्र के सामने उठाया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)