Asian Games 2023: भारत को पुरुष ट्रैप में टीम स्वर्ण पदक, महिला टीम ने भी जीता रजत पदक
पृथ्वीराज तोडइमान, काइनन चेनाई और जोरावर सिंह संधू (Photo Credit: @ddsportschannel)

हांगझोउ, एक अक्टूबर: पृथ्वीराज तोडइमान, काइनन चेनाई और जोरावर सिंह संधू की भारतीय तिकड़ी ने रविवार को यहां एशियाई खेलों की ट्रैप निशानेबाजी स्पर्धा में टीम स्वर्ण पदक जीता.

मनीषा कीर, प्रीति रजाक और राजेश्वरी कुमारी की महिला ट्रैप टीम भी रजत पदक जीतने में सफल रही जिससे खेलों में भारतीय निशानेबाजी टीम का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी है. यह भी पढ़ें: Parveen Hooda Assures Medal In Asian Games 2023: विमेंस 57 किग्रा मुक्केबाजी के सेमीफाइनल में पहुंची परवीन हुडा, पेरिस ओलंपिक 2024 का कोटा किया हासिल

भारतीय पुरुष टीम ने क्वालीफिकेशन दौर में 361 अंक जुटाए। खालिद अलमुदहाफ, तलाल अलरशीदी और अब्दुलरहमान अलफइहान की कुवैत की टीम ने 359 अंक के साथ रजत पदक जीता जबकि युहाओ गुओ, यिंक की औ युहाओ वैंग की चीन की टीम ने 354 अंक के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया.

भारतीय महिला टीम ने 337 अंक जुटाते हुए रजत पदक जीता. किंगनियान ली, सुइसुइ वू और शिनक्यु झेंग की चीन की टीम ने विश्व रिकॉर्ड 357 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता. मारिया दमित्रियेंको, एझान दोसमगामबेतोवा और अनास्तासिया प्रिलेपिना (336) की कजाखस्तान की टीम ने कांस्य पदक हासिल किया.

पुरुष वर्ग में चेनाई (122) और जोरावर सिंह संधू (120) व्यक्तिगत फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे. महिला वर्ग के मनीष ने तीन अन्य निशानेबाजों के साथ टाई के बाद शूट ऑफ के जरिए फाइनल में जगह बनाई.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)