संयुक्त राष्ट्र, 5 जनवरी: संयुक्त राष्ट्र में भारत (India) के राजदूत ने सोमवार को कहा कि भारत आतंकवाद (India Terrorism) जैसे मानवता के साझा दुश्मनों के खिलाफ अपनी आवाज उठाने से संकोच नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि भारत सुरक्षा परिषद (Security Council of India) में अपने कार्यकाल का उपयोग अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा से जुड़े मसलों का मानव-केंद्रित एवं समावेशी समाधान के लिए करेगा. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरूमूर्ति ने यहां सुरक्षा परिषद में एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कहीं.
इस कार्यक्रम में सुरक्षा परिषद के पांच नये अस्थायी सदस्यों-भारत, नार्वे (Norway), केन्या, आयरलैंड (Ireland) और मैक्सिको के झंडे लगाये गये. पंद्रह सदस्यीय सुरक्षा परिषद में भारत का एक जनवरी से अस्थायी सदस्य के रूप में 2021-22 का कार्यकाल प्रारंभ हुआ.
यह भी पढ़ें: 73rd Independence Day 2019: पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा- भारत आतंकवाद के खिलाफ मजूबती के साथ खड़ा है
तिरूमूर्ति ने भारतीय तिरंगा लगाया और कहा कि भारत आठवीं बार सुरक्षा परिषद का सदस्य बना है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत अपने कार्यकाल का उपयोग अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा से जुड़े मसलों का मानव-केंद्रित एवं समावेशी समाधान के लिए करेगा और वह विकासशील दुनिया की आवाज बनेगा.