जरुरी जानकारी | भारत को अगले 10 साल में 10-20 चिप विनिर्माण संयंत्रों की आवश्यकता होगी: सेमी सीईओ

नयी दिल्ली, चार सितंबर सेमीकॉन इंडिया के आयोजक सेमी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपाकल अधिकारी (सीईओ) अजीत मनोचा ने बुधवार को कहा कि भारत को अगले 10 साल में 10-20 चिप विनिर्माण संयंत्रों की जरूरत होगी।

मनोचा ने कहा कि सेमीकंडक्टर परिवेश में भारी रुचि विकसित हो रही है, खासकर भारत में फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन की सफलता के बाद ...।

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि अगले 10 साल में हमें भारत में शायद 10-20 चिप विनिर्माण संयंत्रों की आवश्यकता होगी। यह मोटा-मोटा अनुमान है।’’

सेमी 11-13 सितंबर तक नोएडा में सेमीकंडक्टर परिवेश पर पहला वैश्विक सम्मेलन ‘सेमीकॉन इंडिया’ 2024 आयोजित करेगा।

सेमीकॉन इंडिया में 650 से अधिक ‘बूथ’ होंगे और 250 से अधिक सेमीकंडक्टर कंपनियां अपने उत्पाद पेश करेंगी।

मनोचा ने साथ ही कहा कि कृत्रिम मेधा (एआई) सेमीकंडक्टर की मांग को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘ सेमीकंडक्टर में दो-तिहाई वृद्धि अब एआई द्वारा संचालित की जा रही है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)