IND vs AUS 1st ODI Live Score Card: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गये पहले एकदिवसीय मैच के प्रथम पारी का स्कोर कार्ड
ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई, 17 मार्च भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की श्रृंखला में शुक्रवार को यहां खेले गये, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. इससे पहले टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी. अब वह वनडे में जीत के इरादे से मैदान में उतर रहीं हैं. इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या भारत की कप्तानी करेंगे. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. पहले वनडे की दोनों टीमें इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर रहीं हैं. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम टीम 35.4 ओवर में महज 188 रन बनाकर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 81 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट झटके. टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 189 रन बनाने हैं. पहले एकदिवसीय मुकाबले का स्कोर इस प्रकार रहा।

ऑट्रेलिया पारी:

ट्रेविस हेड बो सिराज 05

मिशेल मार्श का सिराज बो जडेजा 81

स्टीव स्मिथ का राहुल बो पंड्या 22

मार्नुस लाबुशेन का जडेजा बो कुलदीप 15

जोश इंग्लिश बो शमी 26

कैमरुन ग्रीन बो शमी 12

ग्लेन मैक्सवेल का पंड्या बो जडेजा 08

मार्कस स्टोइनिस का गिल बो शमी 05

सीन एबोट का गिल बो सिराज 00

मिशेल स्टार्क नाबाद 04

एडम जम्पा का राहुल बो सिराज 00

अतिरिक्त: (लेग बाई: 07, वाइड 03) 10

कुल योग: (35.4 ओवर में सभी आउट) 188 रन

विकेट पतन: 1-5, 2-77, 3-129, 4-139, 5-169, 6-174, 7-184, 8-184, 9-188

गेंदबाजी:

शमी 6-0-17-3

सिराज 5.4-1-29-3

पंड्या 5-0-29-1

शारदुल 2-0-12-0

जडेजा 9-0-46-2

कुलदीप 8-1-48-1

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)