जयपुर, 24 अगस्त भारत और अमेरिका विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में व्यापार से जुड़े छह विवादों के समाधान के बाद अब पॉल्ट्री उत्पादों से जुड़े अंतिम मसले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जून में अमेरिकी यात्रा के दौरान दोनों देशों की प्रतिबद्धता के अनुरूप जुलाई में दोनों पक्षों ने डब्ल्यूटीओ में लंबित छह व्यापार विवादों को पारस्परिक रूप से हल किया।
अधिकारी ने कहा कि दोनों देशों ने व्यापार से जुड़े सात विवादों में से छह का समाधान कर लिया है। हम सातवें विवाद का समाधान करने की भी कोशिश कर रहे हैं।
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) कैथरीन ताई की नयी दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक के दौरान कुछ अन्य मुद्दों के साथ इस मामले पर भी चर्चा होने की उम्मीद है।
अधिकारी ने कहा कि दोनों देश सरकारी खरीद प्रणालियों में अपने-अपने देशों की कंपनियों की भागीदारी भी तलाश रहे हैं।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हम भी उनकी प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे भी चाहते हैं कि हम अपनी प्रक्रिया का हिस्सा बनें।’’
जिन छह व्यापार विवादों को सुलझाया गया, उनमें भारत के कुछ ‘हॉट रोल्ड कार्बन स्टील फ्लैट’ उत्पादों पर प्रतिपूरक शुल्क लगाने के संबंध में अमेरिका के खिलाफ भारत की शिकायत शामिल थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY