नयी दिल्ली, चार अप्रैल भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने इजराइल से उन भारतीय निर्माण श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है जो द्विपक्षीय गतिशीलता समझौते के तहत इस सप्ताह वहां गए हैं।
भारत में इजराइली राजदूत नाओर गिलोन ने मंगलवार को कहा कि 60 से अधिक भारतीय निर्माण श्रमिकों का पहला जत्था इजराइल के लिए रवाना हो गया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने संवाददाताओं से कहा, "जैसा कि आप जानते हैं, ये (पहला जत्था) कर्मचारी एक गतिशीलता समझौते के तहत इजराइल गए हैं, जिस पर हमने देश के साथ हस्ताक्षर किए हैं।"
उन्होंने कहा, "हम उनकी सुरक्षा के प्रति सचेत हैं। हमने इजराइली अधिकारियों से उनकी सुरक्षा और कुशलक्षेम सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।"
जायसवाल ने कहा कि लगभग 18 हजार भारतीय देखभालकर्ता वर्तमान में इजराइल में कार्यरत हैं और वहां भारतीय दूतावास उनके संपर्क में है।
इजराइल-हमास संघर्ष के बाद, मीडिया में ऐसी खबरें थीं कि इजराइली निर्माण उद्योग 90 हजार फलस्तीनियों के स्थान पर एक लाख भारतीय श्रमिकों की भर्ती करने पर विचार कर रहा है।
पिछले महीने, भारत ने कहा था कि वह कथित तौर पर हिजबुल्ला द्वारा किए गए मिसाइल हमले में एक भारतीय की मौत के मद्देनजर इजराइल में अपने सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY