Agni-Prime Missile Test: नई मिसाइल अग्नि प्राइम का सफल परीक्षण, 2000 KM की सीमा तक है मारक क्षमता
डीआरडीओ के एक सूत्र ने बताया कि चिकनी सतह वाली यह मिसाइल अग्नि श्रृंखला का उन्नत स्वरूप है जिसका ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप से सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर चल प्रक्षेपक से प्रायोगिक परीक्षण किया गया. तटीय हिस्से पर लगे परिष्कृत ‘ट्रैकिंग रडार’ और टेलीमेटरी के जरिए इसके प्रक्षेप पथ की निगरानी की गई.
बालासोर: भारत (India) ने अपनी आधुनिक परमाणु (Nuclear) हथियार ले जाने में सक्षम ‘अग्नि प्राइम’ (Agni Prime) मिसाइल (Missile) का ओडिशा (Odisha) के तट पर स्थित सैन्य अड्डे से सोमवार को सफल प्रायोगिक परीक्षण किया. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. इसने बताया कि सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) की मारक क्षमता 1000 से 2000 किलोमीटर की है. BrahMos Missile: नौसेना ने ब्रह्मोस मिसाइल के एंटी-शिप वर्जन का किया सफल परीक्षण
डीआरडीओ के एक सूत्र ने बताया कि चिकनी सतह वाली यह मिसाइल अग्नि श्रृंखला का उन्नत स्वरूप है जिसका ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप से सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर चल प्रक्षेपक से प्रायोगिक परीक्षण किया गया. तटीय हिस्से पर लगे परिष्कृत ‘ट्रैकिंग रडार’ और टेलीमेटरी के जरिए इसके प्रक्षेप पथ की निगरानी की गई.
बयान में बताया गया कि परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है. यह उच्च स्तर की सटीकता के साथ मिशन के सभी उद्देश्यों को पूरा करती है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)