खेल की खबरें | भारत ने दिखाया कि इन परिस्थतियों में कैसे खेलें: हीथर नाइट

नवी मुंबई, 16 दिसंबर इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट ने शनिवार को स्वीकार किया कि भारत ने उन्हें दिखाया कि इस तरह की मुश्किल परिस्थितियों में कैसे खेलना है।

हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम ने शनिवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट में इंग्लैंड को तीन दिन के अंदर 347 रन से रौंदकर महिला टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर नौ साल के बाद खेल रही थी। तीसरे दिन इंग्लैंड ने अपने सभी 10 विकेट गंवा दिये जिसमें ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा और तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर ने मिलकर सात विकेट झटके।

नाइट ने यहां मैच खत्म होने के बाद मीडिया से कहा, ‘‘ पिच संभवतः हमारी उम्मीद से थोड़ा अधिक तेजी से खराब हुई। मुझे लगता है कि पहली पारी में यह बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी पिच थी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज (शनिवार) उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने दिखाया कि इन परिस्थितियों में कैसे खेलना है। ’’

नाइट ने कहा, ‘‘ आज सुबह सीम मूवमेंट ने इसे काफी कठिन बना दिया। इस कारण हमारे शीर्ष क्रम के कुछ विकेट गिर गये थे। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)