Kings Cup 2023: किंग्स कप में टीम इंडिया को मिली निराशा, ईराक ने पेनल्टी शूटआउट में हराया
भारतीय टीम फीफा रैंकिंग में 99वें और ईराक 70वें स्थान पर रहे. महेश नाओरेम ने 16वें मिनट में भारत को बढत दिलाई जिसे करीम अली ने 28वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके उतारा. ईराक के कप्तान जलाल हसन के आत्मघाती गोल पर भारत ने 51वें मिनट में बढत बनाई जो बाद में ऐमेन ने उतार दी. इस हार के साथ भारत का इस साल 11 मैचों का विजय अभियान भी थम गया.
चियांग मई (थाईलैंड): सुनील छेत्री के बिना खेल रही भारतीय टीम ने विवादास्पद पेनल्टी पर एक गोल गंवाया और अपने से ऊंची रैंकिंग वाली ईराक टीम को पहली हार हराने में नाकाम रही. उसे किंग्स कप में बृहस्पतिवार को पेनल्टी शूटआउट में पराजय झेलनी पड़ी. भारतीय टीम 79वें मिनट तक 2-1 से आगे थी जब रैफरी ने ईराक को पेनल्टी दी.
ईराकी स्ट्राइकर ऐमेन गाधबान बाक्स में दो डिफेंडरों से भिड़ गए थे. यह पेनल्टी बन नहीं रही थी लेकिन ऐमेन ने इस पर गोल दागकर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया. ईराक ने शूटआउटमें 5-4 से जीत दर्ज की. भारत के लिये ब्रेंडन फर्नांडिस स्कोर नहीं कर सके. Harbhajan Singh On Yuzvendra Chahal: आगामी वर्ल्ड कप से युजवेंद्र चहल के बाहर होने से हरभजन सिंह हैरान, कही ये बात
टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार निर्धारित समय तक स्कोर बराबर रहने पर मैच पेनल्टी शूट आउटमें जायेगा क्योंकि अतिरिक्त समय का प्रावधान नहीं है. अपने बच्चे के जन्म के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे छेत्री के बिना भी भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया.
भारतीय टीम फीफा रैंकिंग में 99वें और ईराक 70वें स्थान पर रहे. महेश नाओरेम ने 16वें मिनट में भारत को बढत दिलाई जिसे करीम अली ने 28वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके उतारा. ईराक के कप्तान जलाल हसन के आत्मघाती गोल पर भारत ने 51वें मिनट में बढत बनाई जो बाद में ऐमेन ने उतार दी. इस हार के साथ भारत का इस साल 11 मैचों का विजय अभियान भी थम गया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)