ताजा खबरें | भारत ईयू के नए व्यापार नियमों से जुड़े मुद्दों के हल के लिए बातचीत कर रहा : गोयल
Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि भारत यूरोपीय संघ (ईयू) के नए व्यापार नियमों से जुड़े मुद्दों को हल करने के लिए उसके साथ बातचीत कर रहा है।
नयी दिल्ली, सात फरवरी वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि भारत यूरोपीय संघ (ईयू) के नए व्यापार नियमों से जुड़े मुद्दों को हल करने के लिए उसके साथ बातचीत कर रहा है।
उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान गोयल यूरोपीय संघ से जुड़े व्यापार अवरोधों को लेकर पूछे गए पूरक प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे।
गोयल ने कहा कि यूरोपीय संघ ने अपने उद्योगों के लिए नए नियम बनाए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से एक मुद्दा है जिसमें यूरोपीय संघ ने नए नियम बनाए हैं, जिन्हें हल करने के लिए हम उनके साथ सक्रिय रूप से बातचीत कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि सरकार विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें उनके साथ बातचीत करनी होगी और प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए परस्पर समाधान निकालना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि इससे हमारे उद्योग को नुकसान नहीं हो।
गोयल ने कहा कि यदि अनुचित व्यापार अवरोध लगाए जाते हैं, तो सरकार द्विपक्षीय चर्चाओं और बहुपक्षीय व्यापार संगठनों के जरिए इस मामले को मजबूती से उठाएगी।
यह पूछे जाने पर कि क्या कड़े नियमों के मद्देनजर भारत ने पारस्परिक रूप से सहमत समझौतों के बारे में यूरोपीय संघ के साथ कोई बातचीत शुरू की है, गोयल ने कहा कि इस पर तीन सप्ताह पहले चर्चा हुई थी।
उन्होंने कहा, ‘‘यदि यूरोपीय संघ हमारे उत्पादों के प्रमाणन के लिए संबंधित भारतीय प्रयोगशालाओं को मंजूरी देता है, तो हम वहां कुछ प्रयोगशालाओं को नियुक्त करेंगे।’’
यूरोपीय संघ में भारतीय गुणवत्ता प्रमाणन को मान्यता नहीं दिए जाने के बारे में मंत्री ने कहा कि यूरोपीय संघ और भारत दोनों ही अपनी-अपनी आवश्यकताओं के अनुसार मानक निर्धारित करते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘आज यूरोपीय संघ की कंपनियों को बीआईएस या एफएसएसएआई से प्रमाणन लेना पड़ता है, जिस प्रकार हमें उनके संगठन से प्रमाणन लेना पड़ता है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)