खेल की खबरें | भारत को जीत के लिए मिला 109 रन का लक्ष्य
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. बारिश के कारण मैच विलंब से शुरू हुआ और इसे 12-12 ओवर का कर दिया गया। बूंदाबांदी के कारण टॉस में विलंब हुआ था और टॉस के बार फिर से रूक - रूक कर कई बार बारिश होने के कारण मैच शुरू होने में देरी हुई।
बारिश के कारण मैच विलंब से शुरू हुआ और इसे 12-12 ओवर का कर दिया गया। बूंदाबांदी के कारण टॉस में विलंब हुआ था और टॉस के बार फिर से रूक - रूक कर कई बार बारिश होने के कारण मैच शुरू होने में देरी हुई।
पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच से तेज गेंदबाज उमरान मलिक को पदार्पण का मौका मिला
टेक्टर ने 33 गेंद की अपनी नाबाद पारी में छह चौके और तीन छक्के जड़े। उन्होंने 22 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद लॉर्कन टकर (18) के साथ चौथे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी कर प्रतिस्पर्धी स्कोर की नींव रखी।
भारत के लिए अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने तीन ओवर में 16 और युजवेंद्र चहल ने इतने ही ओवर में 11 रन देकर 1-1 विकेट लिये। हार्दिक पंड्या (दो ओवर में 26 रन) और आवेश खान (दो ओवर में 22 रन) को एक-एक सफलता मिली।
पदार्पण कर रहे उमरान को एक ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 14 रन खर्च कर किये।
भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर में ही आयरलैंड के कप्तान एंडी बेलबर्नी को खाता खोले बगैर पवेलियन की राह दिखा दी। कप्तान हार्दिक ने दूसरे ओवर में पॉल स्टर्लिंग (चार रन) को मिडऑफ पर क्षेत्ररक्षण कर रहे दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराया। चौथे ओवर में गेंदबाजी के लिए आये आवेश खान का स्वागत हैरी टेक्टर ने चौके से किया लेकिन इस गेंदबाज ने ओवर की पांचवीं गेंद पर गैरेथ डेलेनी (आठ रन) को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया।चार ओवर के पावरप्ले के बाद टीम 23 रन पर तीन विकेट गंवा कर मुश्किल में थी लेकिन
टेक्टर ने अक्षर पटेल के खिलाफ दो चौके और फिर छठे ओवर में उमरान मलिक के खिलाफ चौका और छक्का जड़कर अपने आक्रामक इरादे जाहिर किये।
दूसरे छोर पर संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैरी टकर ने आठवें ओवर में हार्दिक के खिलाफ लगातार दो गेंदों पर छक्के लगाये। अगले ओवर में युजवेंद्र चहल के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने के कोशिश में उन्होंने अक्षर को कैच थमा दिया।
टेक्टर ने इसके बाद 10वें ओवर में भुवनेश्वर के खिलाफ चौका और छक्का लगाया। उन्होंने आखिरी ओवर में आवेश की पहली गेंद पर एक रन लेकर 30 गेंद में टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने इसके बाद चौका और छक्का जड़कर टीम के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)