श्रीलंका को ईंधन संकट से बचाने के लिए भारत आया सामने, तत्काल खरीद के लिए 50 करोड़ डॉलर दिए

भारत ने गहरे वित्तीय संकट से जूझ रहे पड़ोसी देश श्रीलंका (Sri Lanka) को बुधवार को ईंधन खरीद के वित्तपोषण के लिए 50 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा देने की घोषणा की. श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी. इसके मुताबिक, पड़ोसी देश को पेट्रोलियम उत्पादों की खरीद के लिए 50 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा देने के लिए एक करार पर हस्ताक्षर किए गए.

पेट्रोल और डीजल (photo credit : ians )

कोलंबो: भारत ने गहरे वित्तीय संकट से जूझ रहे पड़ोसी देश श्रीलंका (Sri Lanka) को बुधवार को ईंधन खरीद के वित्तपोषण के लिए 50 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा देने की घोषणा की. श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी. इसके मुताबिक, पड़ोसी देश को पेट्रोलियम उत्पादों की खरीद के लिए 50 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा देने के लिए एक करार पर हस्ताक्षर किए गए.

इस करार पर भारत के एक्जिम बैंक और श्रीलंका सरकार की तरफ से हस्ताक्षर किए गए. इस मौके पर श्रीलंका के वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे और भारतीय उच्चायुक्त गोपाल बागले भी मौजूद थे. विवादास्पद आतंकवाद निरोधक कानून में संशोधन करेगा श्रीलंका

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गत 15 जनवरी को राजपक्षे के साथ हुई वर्चुअल बैठक में श्रीलंका को ऋण सहायता देने पर सहमति जताई थी. वित्तीय संकट का सामना कर रहे श्रीलंका को तेल की खरीद के लिए फौरी राहत की जरूरत को देखते हुए भारत ने यह सुविधा देने का ऐलान किया.

उच्चायोग ने कहा कि इस ऋण सुविधा के साथ ही भारत की तरफ से श्रीलंका को दिया गया कुल वित्तीय समर्थन बढ़कर चार अरब डॉलर हो गया है. उच्चायोग ने एक ट्वीट में कहा कि जरूरत के वक्त काम आने वाला ही सच्चा दोस्त होता है.

उच्चायोग ने कहा, ‘‘श्रीलंका के नजदीकी पड़ोसी देश एवं पुराने साझेदार के रूप में भारत कोविड महामारी के बाद उसके आर्थिक पुनरुद्धार में मदद के लिए प्रतिबद्ध है.’’ हाल ही में भारत ने श्रीलंका को 90 करोड़ डॉलर का विदेशी मुद्रा सहयोग दिया था.

भारत की तरफ से श्रीलंका को ऋण सुविधा देने पर चर्चा 2021 से ही चल रही थी. यह सुविधा मिलने से श्रीलंका घटते विदेशी मुद्रा भंडार के दबाव से मुक्त होकर तेल की खरीद कर पाएगा. दिसंबर, 2021 में श्रीलंका का विदेशी मुद्रा भंडार 3.1 अरब डॉलर ही रह गया था.

श्रीलंका ने एक दिन पहले ही भारत की सार्वजनिक तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से 40,000 टन पेट्रोल और इतना ही डीजल खरीदने का फैसला किया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

श्रीलंका में बदलाव की आंधी! मार्क्सवादी राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की पार्टी को संसदीय चुनाव में मिला प्रचंड बहुमत

Sri Lanka Beat New Zealand, 1st ODI Scorecard: पहले वनडे में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 45 रनों से हराया, गेंदबाजों ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें SL बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

Sri Lanka vs New Zealand, 1st ODI Scorecard: पहले वनडे में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 221 (DLS) रनों का लक्ष्य, कुसल मेंडिस और अविष्का फर्नांडो ने खेली शानदार शतकीय पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

SL vs NZ 1st ODI, Dambulla Stadium Stats: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे, यहां जानें रांगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के आंकड़े; पिच रिपोर्ट, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी के नाम

\