Turkish Women's Cup 2024: भारत ने हांगकांग को2-0 से हराया, टर्किश विमेंस कप में खिताब से एक जीत दूर भारतीय महिला फुटबॉल टीम

भारतीय सीनियर फुटबॉल टीम ने शनिवार को यहां टर्किश महिला कप में हांगकांग को 2-0 से हराकर दक्षिण एशिया के बाहर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने की ओर कदम बढ़ाया.

Indian Womens Football Team (Photo Credit: @IndianFootball)

Turkish Women's Cup 2024: अलान्या (तुर्की), 24 फरवरी भारतीय सीनियर फुटबॉल टीम ने शनिवार को यहां टर्किश महिला कप में हांगकांग को 2-0 से हराकर दक्षिण एशिया के बाहर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने की ओर कदम बढ़ाया. अंजू तमांग (19वें मिनट) और सौम्या गुगुलोथ (79वें मिनट) ने भारत के लिए गोल दागे. यह भारतीय टीम की टूर्नामेंट में दूसरी जीत है. भारत ने इससे पहले पांच मौकों पर सैफ कप जीता है और तीन बार टीम सैफ खेलों का स्वर्ण पदक भी जीत चुकी है. लेकिन कभी भी अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप नहीं जीत पायी है. यह भी पढ़ें: भारतीय महिला टीम पहली बार एस्टोनिया से भिड़ने के लिए तैयार

इस टूर्नामेंट में प्रतिद्वंद्वी के तौर पर दो यूरोपीय टीम हैं. टूर्नामेंट के पहले मैच ममें भारत ने एस्तोनिया को 4-3 से शिकस्त दी थी. भारत के अब दो मैच में छह अंक हो गये हैं जिससे अब वह मंगलवार को अपने अंतिम राउंड रोबिन मैच में कोसोवो से भिड़ेगी जिसे वस्तुत: फाइनल कहा जा सकता है.

कोसोवो के भी दो मैच में छह अंक हैं. भारत ग्रुप तालिका में कोसोवो के बाद दूसरे स्थान पर है। कोसोवो की टीम बेहतर गोल अंतर से पहले स्थान पर है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\