देश की खबरें | भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बृहस्पतिवार को हो सकता है महत्वपूर्ण सैन्य समझौता: ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कई वर्षों तक चली बातचीत के बाद बृहस्पतिवार को एक ऑनलाइन शिखर वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं जिसके तहत दोनों देश एक दूसरे के सैन्य ठिकानों का इस्तेमाल कर सकेंगे।

जियो

नयी दिल्ली, एक जून भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कई वर्षों तक चली बातचीत के बाद बृहस्पतिवार को एक ऑनलाइन शिखर वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं जिसके तहत दोनों देश एक दूसरे के सैन्य ठिकानों का इस्तेमाल कर सकेंगे।

ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल ने ऑनलाइन माध्यम से मीडिया को बताया कि शिखर वार्ता से द्विपक्षीय संबंधों को ‘ऐतिहासिक ऊंचाई’ मिलने की संभावना है क्योंकि दोनों नेता व्यापार ऊर्जा और रक्षा क्षेत्र में भागीदारी को सुदृढ़ करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

यह भी पढ़े | यूपी: गौतमबुद्धनगर के गांव में पूरा परिवार कोरोना से संक्रमित पाया गया: 1 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा, “शिखर वार्ता से हमारी उम्मीदों पर हमने बात की है। जाहिर है कि पारस्परिक लॉजिस्टिक्स सहयोग समझौता उनमें से एक है। वह दोनों देशों की सशस्त्र सेनाओं को ओसइंडेक्स जैसे जटिल सैन्य अभ्यास करने में सहायक होगा।”

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास को ओसइंडेक्स नाम दिया गया है।

यह भी पढ़े | Rajya Sabha Elections 2020: राज्यसभा की 18 सीटों के साथ ही 6 अन्य सीटों पर 19 जून को होगी वोटिंग.

इस समझौते से दोनों देशों की सेनाएं मरम्मत और पुनः आपूर्ति के लिए एक दूसरे के सैन्य ठिकानों का इस्तेमाल कर सकेंगी और यह समझौता सहयोग के स्तर को बढ़ाने में मददगार साबित होगा।

भारत ने अमेरिका और फ्रांस के साथ पहले ही इस प्रकार का समझौता किया है।

मोदी और मॉरिसन के बीच शिखर वार्ता जनवरी में होने वाली थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के कारण ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा स्थगित करनी पड़ी थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\