Piyush Goyal On FTA: भारत-ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार समझौता 29 दिसंबर से प्रभावी होगा
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) 29 दिसंबर से प्रभावी हो जाएगा और ब्रिटेन, कनाडा सहित कई देशों के साथ इस संबंध में बातचीत चल रही है,
Free Trade Agreement: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) 29 दिसंबर से प्रभावी हो जाएगा और ब्रिटेन, कनाडा सहित कई देशों के साथ इस संबंध में बातचीत चल रही है. गोयल ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात के साथ एफटीए मई से प्रभावी हो गया है और ऑस्ट्रेलिया के साथ ऐसे समझौते पर हस्ताक्षर पहले ही हो गए थे तथा अब यह 29 दिसंबर से प्रभावी होगा.
वस्त्र मंत्री गोयल ने कहा कि वियतनाम और बांग्लादेश ने सूती वस्त्र एवं परिधान के मामले में बढ़त बना ली है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बांग्लादेश के आगे निकलने का एक बड़ा कारण उसका अल्पविकसित देश (एलडीसी) होना है और वह 2026 तक इस सूची में रहेगा. गोयल ने कहा कि एलडीसी देश होने के नाते उसे सीमा शुल्क में छूट मिलती है जबकि भारतीय उत्पादों पर 10 प्रतिशत तक सीमा शुल्क लगता है. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार वियतनाम का यूरोपीय संघ के साथ एफटीए है जिससे उसके उत्पादों पर भी सीमा शुल्क नहीं लगता है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के विभिन्न कदमों से दुनिया भर में अपने देश का प्रभाव बढ़ा है और कई देश भारत का व्यापारिक साझाीदार बनना चाहते हैं क्योंकि उन्हें भारत में एक भरोसेमंद व्यापारिक सहयोगी दिखता है. गोयल ने कहा कि ब्रिटेन, कनाडा के साथ ही खाड़ी परिषद के छह देशों के साथ भी बातचीत चल रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)