देश की खबरें | भारत और स्पेन ने सुधार और द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर चर्चा की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारत और स्पेन ने मंगलवार को कोविड-19 के बाद की प्राथमिकताओं को लेकर सुधार और द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर चर्चा की । दोनों देशों ने अपने द्विपक्षीय संबंधों को और आगे ले जाने पर भी सहमति व्यक्त की । विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी ।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 21 जुलाई भारत और स्पेन ने मंगलवार को कोविड-19 के बाद की प्राथमिकताओं को लेकर सुधार और द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर चर्चा की । दोनों देशों ने अपने द्विपक्षीय संबंधों को और आगे ले जाने पर भी सहमति व्यक्त की । विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी ।

मंत्रालय के बयान के अनुसार, भारत और स्पेन ने 21 जुलाई को डिजिटल माध्यम से छठे विदेश कार्यालय विचार विमर्श का आयोजन किया । इसमें भारतीय पक्ष का नेतृत्व सचिव (पश्चिम) विकास स्वरूप और स्पेन के दल का नेतृत्व विदेश मामलों की सचिव क्रिस्टीना गैलेच ने किया ।

यह भी पढ़े | जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा, 1 अगस्त को मनाया जाएगा बकरीद के त्योहार : 21 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

इसमें कहा गया है कि दोनों पक्षों ने कोविड-19 से निपटने को लेकर विचारों का आदान प्रदान किया और इस महामारी के बाद की प्राथमिकताओं को लेकर सुधार और द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर चर्चा की ।

बयान में कहा गया है कि दोनों पक्षों ने विचाराधीन समझौतों की समीक्षा की और आर्थिक क्षेत्र, कारोबार, संस्कृति, वैज्ञानिक-शैक्षणिक एवं लोगों के स्तर पर सहयोग बढ़ाने के रास्तों पर चर्चा की ।

यह भी पढ़े | जिस राज्य में मुख्यमंत्री ही असुरक्षित हैं, वहां आम लोगों का क्या हाल होगा: पूर्व सीएम रघुवर दास.

इसमें कहा गया है, ‘‘ दोनों पक्षों ने आदान प्रदान सहित द्विपक्षीय एजेंडा को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की । ’’

मंत्रालय ने बताया कि दोनों पक्षों ने साझा हितों से जुड़े क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों सहित अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बहुआयामी सहयोग और आतंकवाद निरोधक विषयों पर विचार साझा किए। दोनों देशों ने हाल में सम्पन्न 15वें भारत यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के परिणामों का स्वागत किया ।

दीपक

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\