IND vs KOR Women’s Hockey Match Draw: एशियन गेम्स में भारत और दक्षिण कोरिया के बीच महिला हॉकी मैच 1-1 से ड्रॉ
भारतीय महिला हॉकी टीम को एशियाई खेलों में पूल ए के मैच में दक्षिण कोरिया ने 1 . 1 से ड्रॉ पर रोका हालांकि बेहतर गोल औसत के आधार पर भारतीय टीम अभी भी शीर्ष पर है.
हांगझोउ, एक अक्टूबर भारतीय महिला हॉकी टीम को एशियाई खेलों में पूल ए के मैच में दक्षिण कोरिया ने 1 . 1 से ड्रॉ पर रोका हालांकि बेहतर गोल औसत के आधार पर भारतीय टीम अभी भी शीर्ष पर है. दक्षिण कोरिया के लिये 12वें मिनट में चो हायेजिन ने गोल कर दिया जबकि भारत के लिये तीसरे क्वार्टर में नवनीत कौर ने 44वें मिनट में बराबरी का गोल दागा. विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज भारतीय टीम 12वीं रैंकिंग वाली कोरियाई टीम से गोल औसत बेहतर होने के कारण पूल ए में शीर्ष पर है. यह भी पढ़ें: एशियन गेम्स के विमेंस हॉकी मुकाबले में साउथ कोरिया से तक्कारएंगी भारतीय टीम, यहां जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव एक्शन
शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. भारत ने पहले मैच में सिंगापुर को 13 . 0 से और दूसरे मैच में मलेशिया को 6 . 0 से हराया था. दोनों टीमों ने आक्रामक शुरूआत की लेकिन कोरिया ने पेनल्टी स्ट्रोक पर पहला गोल दागा. पहले क्वार्टर में भारतीयों को कई मौके मिले लेकिन गोल में नहीं बदल सके.
दूसरे क्वार्टर में भारत ने पेनल्टी कॉर्नर बनाये लेकिन गोल नहीं हो सका. हाफटाइम तक कोरिया की बढत बरकरार रही. तीसरे क्वार्टर में भी यही हाल था लेकिन नवनीत ने 44वें मिनट में बराबरी का गोल करके भारतीय खेमे को राहत दी. दोनों टीमों ने आखिरी क्वार्टर में गोल करने की काफी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)