WTC 2023- 25 Final Scenario: ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका के टॉप पर पहुंचा भारत, जाने क्या है डब्ल्यूटीसी फाइनल की संभावनाएं
ऑस्ट्रेलिया को सोमवार को पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में 295 रन से हराकर भारत फिर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) तालिका के शीर्ष पर पहुंच गया.
Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों के टेस्ट सीरीज( Test Series) का पहला मुकाबला 22 नवंबर( शुक्रवार) से पर्थ(Perth) के ऑप्टस स्टेडियम(Optus Stadium) में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया को सोमवार को पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में 295 रन से हराकर भारत फिर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) तालिका के शीर्ष पर पहुंच गया. भारत डब्ल्यूटीसी तालिका के शीर्ष पर अच्छी बढ़त बनाए हुए था लेकिन घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 की करारी हार के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गया. न्यूजीलैंड के खिलाफ हार से भारत की अगले साल होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को भी झटका लगा. यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट में विराट कोहली ने जड़ा अपना 30वां टेस्ट शतक, इस मामले में सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
भारत के अब 15 मैच में नौ जीत, पांच हार और एक ड्रॉ से 110 अंक हो गए हैं जो 61.11 प्रतिशत अंक होते हैं. ऑस्ट्रेलिया 57.69 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. उसके 13 मैच में आठ जीत, चार हार और एक ड्रॉ से 90 अंक हैं. मेहमान टीम की यह जीत हाल ही में न्यूजीलैंड के हाथों 0-3 की हार के बाद आई है.’’
आईसीसी ने कहा, ‘‘ नौ टीम की तालिका में दूसरे स्थान पर खिसकने वाला ऑस्ट्रेलिया अब भी अपने खिताब को बचाने की दौड़ में है.’’
आईसीसी ने पुष्टि की है कि भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने बाकी बचे चार टेस्ट मैच में से तीन जीतने होंगे. ऑस्ट्रेलिया शेष छह टेस्ट मैच में से चार जीतकर फाइनल में पहुंच जाएगा क्योंकि पैट कमिंस की टीम भारत के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के बाद दो टेस्ट मैच की श्रृंखला के लिए श्रीलंका का दौरा भी करेगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया अब छह दिसंबर से शुरू होने वाले दिन-रात्रि टेस्ट के लिए एडीलेड में आमने-सामने होंगे. इसके बाद ब्रिसबेन (14-18 दिसंबर) में तीसरा टेस्ट , मेलबर्न (26-30 दिसंबर) में चौथा टेस्ट और सिडनी (3-7 जनवरी) में पांचवां और अंतिम टेस्ट खेला जाएगा. डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में तीन और टीम हैं जिसमें श्रीलंका (55.56 प्रतिशत अंक) तीसरे स्थान पर है. न्यूजीलैंड पर (54.55 प्रतिशत अंक) चौथे जबकि दक्षिण अफ्रीका (54.17 प्रतिशत अंक) पांचवें स्थान पर है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)