खेल की खबरें | भारत ए ने न्यूजीलैंड ए से तीसरा टेस्ट 113 रन से जीता
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार ने 103 रन देकर पांच विकेट लिए जिससे भारत ए ने जो कार्टर के शतक के बावजूद न्यूजीलैंड ए को रविवार को यहां तीसरे और अंतिम अनधिकृत टेस्ट मैच में 113 रन से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-0 से जीती।
बेंगलुरु, 18 सितंबर बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार ने 103 रन देकर पांच विकेट लिए जिससे भारत ए ने जो कार्टर के शतक के बावजूद न्यूजीलैंड ए को रविवार को यहां तीसरे और अंतिम अनधिकृत टेस्ट मैच में 113 रन से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-0 से जीती।
जो कार्टर ने 111 रन बनाए लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई खास सहयोग नहीं मिला जिससे न्यूजीलैंड की टीम 416 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के चौथे और अंतिम दिन 302 रन पर आउट हो गई।
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को भारत के फिरकी गेंदबाजों को खेलने में परेशानी हुई। सौरभ के अलावा कामचलाऊ स्पिनर सरफराज खान ने भी अपना जलवा दिखाया और 48 रन देकर दो विकेट लिए। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिला।
न्यूजीलैंड ए ने 416 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के चौथे और अंतिम दिन सुबह एक विकेट पर 20 रन से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाई लेकिन शार्दुल ठाकुर ने दिन के तीसरे ओवर में ही जो वॉकर (सात) को बोल्ड कर दिया।
कार्टर ने इसके बाद डेन क्लीवर (44) के साथ तीसरे विकेट के लिए 85 और मार्क चैपमैन (45) के साथ चौथे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की। सौरभ ने क्लीवर को पगबाधा आउट किया जबकि सरफराज खान ने चैपमैन को पवेलियन की राह दिखाई।
इसके बाद न्यूजीलैंड के पिछले बल्लेबाजों की सौरभ के सामने एक नहीं चली। जो कार्टर नौवें नंबर के बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उन्हें मुकेश कुमार ने बोल्ड किया। उन्होंने अपनी पारी में 230 गेंद खेली तथा 12 चौके और एक छक्का लगाया।
रुतुराज गायकवाड के 108 रन की मदद से भारत ए ने अपनी पहली पारी में 293 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 237 रन पर आउट हो गई थी। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 359 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। भारत की इस पारी का आकर्षण रजत पाटीदार (नाबाद 109 रन) का शतक था।
इन दोनों टीम के बीच पहले दो मैच ड्रा रहे थे। अब उनके बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेली जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)