जरुरी जानकारी | भारत, यूरोपीय संघ के बीच एफटीए वार्ता का 10वां दौर सोमवार से
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) सोमवार से ब्रसेल्स में मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए 10वें दौर की वार्ता शुरू करेंगे।
नयी दिल्ली, नौ मार्च भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) सोमवार से ब्रसेल्स में मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए 10वें दौर की वार्ता शुरू करेंगे।
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शुल्क लगाने की धमकियों के बीच ये बातचीत होगी।
एक अधिकारी ने बताया कि बातचीत में बाकी मुद्दों को हल करने पर ध्यान देने की उम्मीद है, ताकि इस साल के अंत तक समझौते को अंतिम रूप दिया जा सके।
यूरोपीय संघ के व्यापार और आर्थिक सुरक्षा आयुक्त मारोस सेफकोविक की हाल की यात्रा के दौरान, दोनों पक्षों ने संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते की दिशा में प्रयास तेज करने पर चर्चा की।
ट्रंप प्रशासन की उच्च शुल्क की धमकी के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने पिछले महीने इस साल तक भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते को पूरा करने पर सहमति जताई थी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘दोनों पक्ष 10-14 मार्च को ब्रुसेल्स में एफटीए के लिए दसवें दौर की वार्ता आयोजित करने वाले हैं।’’
भारत और 27 देशों के यूरोपीय संघ ने जून, 2022 में आठ साल से अधिक समय बाद एफटीए पर वार्ता फिर से शुरू की थी। बाजारों को खोलने के स्तर पर मतभेदों के कारण बातचीत 2013 में रुक गई थी।
दोनों पक्ष निवेश संरक्षण समझौते और भौगोलिक संकेतक (जीआई) पर एक समझौते पर भी बातचीत कर रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)