छपरा/हाजीपुर/मुजफ्फरपुर, 13 मई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर हमला करते हुए कहा कि इसके लोग ‘‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’’ देख रहे हैं तथा उन्होंने फॉर्मूला तैयार किया है कि सत्ता में आने की स्थिति में वे पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनाएंगे।
बिहार के हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण लोकसभा क्षेत्रों में एक के बाद एक तीन रैलियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ ‘इंडी’ गठबंधन वाले आजकल ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’ देख रहे हैं कि केंद्र में इनकी सरकार बन जाएगी। इन लोगों ने पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनाने के बारे में सोचा है। पांच साल में पांच प्रधानमंत्री होंगे तो देश का भला होगा क्या।’’
मोदी ने कहा, ‘‘यह चुनाव विकसित भारत के संकल्प का चुनाव है। आज दुनिया में भारत की साख भी है और भारत की धाक भी है। यह चुनाव देश की साख, धाक और रुतबा बढ़ाने के लिए है।’’
उन्होंने कहा कि यह हिंदुस्तान का भविष्य तय करने, नेतृत्व चुनने का चुनाव है और देश को कांग्रेस की कमजोर, डरपोक एवं अस्थिर सरकार बिलकुल नहीं चाहिए।
‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला का नाम लिए बिना उनके हालिया बयान की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ये ‘इंडी’ गठबंधन के नेताओं के कैसे बयान आ रहे हैं। ये लोग इतने डरे हुए हैं कि इनको रात में सपने में भी पाकिस्तान का परमाणु बम दिखाई देता है। कहते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं। अरे भाई, हम पहना देंगे। उनको आटा भी चाहिए, बिजली भी नहीं है। अब हमको मालूम नहीं था कि उनके पास चूड़ियां भी नहीं हैं।’’
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के इस दावे के जवाब में टिप्पणी की थी कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लोग भारत का हिस्सा बनना चाहते हैं।
मोदी ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘कोई मुंबई हमले में पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहा है, सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा रहा है, ये वामपंथी वाले तो भारत के परमाणु हथियारों को ही खत्म करना चाहते हैं। ऐसा लगता है कि ‘इंडी’ गठबंधन वालों ने भारत के खिलाफ ही किसी से सुपारी ले ली है। ऐसे स्वार्थी लोग राष्ट्र रक्षा के लिए कडे़ फैसले ले सकते हैं क्या। ऐसे दल जिनका कुछ ठिकाना नहीं, वो भारत को मजबूत बना सकते हैं क्या।’’
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर और बिहार के लोगों ने दशकों तक नक्सलवाद का जख्म सहा है तथा पहले की सरकारों ने नक्सलवाद को पाला पोसा और उसको लोगों के खिलाफ इस्तेमाल भी किया।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘अपराध और नक्सलवाद के कारण बिहार में उद्योग, धंधे सब चौपट हो गए। जंगलराज की जिंदगी भयानक, डरावनी थी। राजद के जंगलराज ने बिहार को कई दशक पीछे धकेल दिया था।’’
मोदी ने कहा कि यह राजग की सरकार है जो बिहार में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाई है और अब नक्सलवाद प्रभावित जिलों की संख्या भी तेजी से कम हो रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘10 साल पहले महंगाई की स्थिति क्या थी। तब एक ही गाना चलता था-महंगाई डायन खाये जात है। तब महीने की 30 हजार की आमदनी पर कांग्रेस सरकार ‘टैक्स’ देने की बात कहती थी। आज मोदी ने ऐसा सुधार किया है कि 50 हजार रुपये तक की आय पर भी आपको एक नया पैसा नहीं देना होगा।’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी प्रतिबद्धता बिहार के युवाओं के सपनों को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि नीतीश के नेतृत्व में लाखों सरकारी नौकरियां राजग सरकार ने दी हैं।
इससे पहले हाजीपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘हमारा ट्रैक रिकॉर्ड भ्रष्टाचारियों को खोजकर सजा देने का है। मैं देश को, आप लोगों को एक आंकड़ा देता हूं। आप लोग ध्यान से सुनें क्योंकि यह आंकड़ा आपके काम आएगा। ये जो टीवी पर आप नोटों के पहाड़ देखते हैं। ये राजनेताओं के यहां से पकड़े जाते हैं। मुझे ये सोने नहीं देते थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब केंद्र में राजद और कांग्रेस वाले सरकार चलाते थे... कांग्रेस के 10 साल में सिर्फ 35 लाख रुपये जब्त किए गए थे। जब से हमने सत्ता संभाली है, ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने 2,200 करोड़ रुपये की वसूली की है जिसे ले जाने के लिए 70 छोटे ट्रकों की आवश्यकता होगी।’’
मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘इन लोगों ने आपको लूटकर नौकरी के बदले जमीन लिखवाकर दिल्ली और देश में जायदाद बनाई है। मैं आपको गारंटी देता हूं कि जिसने गरीबों से जमीन छीनी है, वह बचकर नहीं जा पाएगा।’’
प्रधानमंत्री ने विरोधियों पर खुद के बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए चिंतित होने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘मेरा कोई वारिस नहीं है। आप लोग मेरे वारिस हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘राजग को दिया आपका वोट केंद्र में मोदी की मजबूत सरकार बनाएगा। राजद-कांग्रेस, ये ‘इंडी’ गठबंधन के लिए अगर किसी ने गलती से भी बटन दबा दिया तो उसका वोट तो बेकार जाना तय है... और बिहार के लोग समझदार हैं, वे बेकार जाने वाली चीज करते ही नहीं। इसलिए अपना वोट सरकार और देश बनाने, अपने और अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए दीजिए। आप अपना वोट राजग को दीजिए।’’
मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों के सामर्थ्य और यहां के लोगों की समझदारी का वह बहुत सम्मान करते हैं लेकिन उन्हें यह देखकर दुख भी होता है कि सामाजिक न्याय के नाम पर लालटेन वालों ने बिहार में कितनी अंधेरगर्दी फैलाई तथा बिहार के लोगों को गरीबी और अभाव में धकेलकर जंगलराज दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इन लोगों ने सबको बर्बाद किया और खुद अपने आलीशान महल खड़े कर लिए। क्या ऐसे लोग बिहार का कभी भी भला कर सकते हैं। राजद-कांग्रेस में बिहार को आगे बढ़ाने की इच्छाशक्ति ही नहीं है। वे तो सोच रहे हैं कि अभी जितना समय बचा है खुद के लिए जितना लूट सके लूट लें। वे अपने बच्चों की सोचने में लगे हैं। उनको आपके बच्चों के परवाह नहीं है।’’
मोदी ने कहा, ‘‘आप लोग यहां एक कहावत कहते हैं न-ना निमन गीतया गाई, ना मडवा में जाई- राजद कांग्रेस का हाल यही है।’’
उन्होंने कहा कि ये लोग विकास के कार्यों से भागते हैं क्योंकि उसमें मेहनत लगती है और खुद को खपाना होता है। मोदी ने कहा कि इन लोगों के नकारापन ने बिहार के कई अमूल्य दशक बर्बाद किए हैं तथा ऐसे लोगों से बिहार को बचाकर रखना होगा।
मोदी ने कहा, ‘‘राजद हो, कांग्रेस हो, इन दोनों दलों ने अब तुष्टीकरण को अपना सबसे बड़ा राजनीतिक हथियार बना लिया है। ‘इंडी’ गठबंधन का हर दल राम मंदिर के लिए भद्दी बातें करता है। राम मंदिर को गाली देकर, उसका बहिष्कार करके, ये आपको चिढ़ा रहे हैं। क्या ऐसे लोगों को आप माफ करेंगे। ऐसे लोगों को कोई माफ कर सकता है क्या।’’
मोदी ने कहा कि राजद-कांग्रेस की प्राथमिकता आप लोग नहीं हैं बल्कि उनका अपना वोट बैंक ही उनकी प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा, ‘‘अभी आपने सुना होगा कि बिहार में जंगलराज लाने वाले जो व्यक्ति हैं, जिन्हें चारा घोटाले में अदालत में सजा मिल चुकी है, उन्होंने कहा है कि मुसलमानों को आरक्षण दिया जाना चाहिए और वह भी पूरा का पूरा, यानी दलितों पिछड़ों, आदिवासियों को मिलने वाला पूरा आरक्षण ये अब सिर्फ मुसलमानों को देना चाहते हैं।’’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं भी आपकी तरह अति पिछडे़ समाज से आता हूं। मैं जानता हूं कि ऐसा सुनकर उनकी बेचैनी कितनी बढ़ जाती है। उनको लगता है कि हमारा तो भविष्य डूब जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि दलितों, आदिवासी भाई-बहनों, पिछड़े, अति पिछड़ों को संविधान से मिला अधिकार अगर छीन लिया जएगा तो उनकी तो आने वाली सारी पीढ़ी बर्बाद हो जाएगी।
मोदी ने कहा, ‘‘और मैं आपको गारंटी देता हूं कि जब तक मोदी जिंदा है, ये आपके अधिकारों पर डाका नहीं डाल सकते। ये आपका आरक्षण नहीं छीन सकते। वे समझ लें कि वो वक्त चला गया जब महिलाओं को मिलने वाले आरक्षण के कागज फाड़ दिए गए थे। आगे ऐसी कोशिश करेंगे तो लेने के देने पड़ जाएंगे।’’
उन्होंने कहा कि यह भाजपा है, राजग है, जो सामाजिक न्याय के पहरेदार हैं और आज देश में एससी, एसटी तथा ओबीसी के सबसे अधिक सांसद, विधायक भाजपा और राजग के हैं।
मोदी ने कहा, ‘‘केंद्रीय मंत्रिमंडल में 60 प्रतिशत मंत्री इन वर्गों के हैं। इतना ही नहीं 2014 में हमारी सरकार बनी तो हमने एक दलित बेटे रामनाथ कोविंद जी को राष्ट्रपति बनाया और आज आदिवासी समाज की बेटी द्रौपदी मुर्मू जी हमारे देश की राष्ट्रपति होने के नाते मार्गदर्शन कर रही हैं। यह होता है ‘सबका साथ, सबका विकास’ का मंत्र।’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद ने मिलकर बिहार में अनेक पीढ़ियों को और उनके सपनों को तबाह किया है तथा आज यहां इतनी बड़ी संख्या में माताएं-बहनें आशीर्वाद देने आई हैं।
मोदी ने कहा, ‘‘40 साल से लटका हुआ एक मामला था जिसे राजद वालों ने संसद में छीन करके फाड़ दिया था, वह मामला था इस देश की माताओं और बहनों को संसद, विधानसभाओं में अधिकार देने, आरक्षण देने का। राजद की मानसिकता के कारण, कांग्रेस की विकृत मानसिकता के कारण महिलाओं को अधिकार नहीं मिला। मैंने नया संसद भवन बनते ही महिलाओं के लिए आरक्षण का भी काम पूरा कर दिया है।’’
उन्होंने कहा कि ‘इंडी’ गठबंधन वाले अगर सत्ता में आए तो वे महिलाओं को मिले आरक्षण को फिर से छीन लेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि राजग के शासनकाल में बिहार में 3,300 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों और 400 रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण हुआ है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY