देश की खबरें | हरियाणा में पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा राजस्व पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के सदस्य अपनी मांगों को लेकर बृहस्पतिवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए जिससे राज्य में राजस्व संबंधी काम प्रभावित हो रहा है।
कुरुक्षेत्र (हरियाणा), 29 दिसंबर हरियाणा राजस्व पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के सदस्य अपनी मांगों को लेकर बृहस्पतिवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए जिससे राज्य में राजस्व संबंधी काम प्रभावित हो रहा है।
उन्होंने विभिन्न जिला मुख्यालयों में अपनी मांगों के समर्थन में धरना दिया।
इससे पहले, उन्होंने वेतन ग्रेड में संशोधन समेत विभिन्न मांगों को लेकर 26 से 28 दिसंबर तक तीन दिन की हड़ताल की थी।
पटवारियों की हड़ताल के कारण लोगों को राजस्व विभाग संबंधी काम कराने में मुश्किलें हुईं।
हरियाणा राजस्व पटवार और कानूनगो एसोसिएशन के अध्यक्ष जयवीर चहल ने कहा कि उनकी तीन दिन की हड़ताल का सरकार पर कोई असर न होने के कारण उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि एसोसिएशन हड़ताल के कारण जनता को हो रही असुविधा को लेकर चिंतित है लेकिन उन्होंने इसके लिए सरकार के कथित उदासीन रवैये को जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने दावा किया कि पटवारियों और अन्य सरकारी विभागों में समान पद के अधिकारियों के बीच वेतन में असमानताएं होने के अलावा पटवारियों पर कर्मचारियों की कमी के कारण काम का अत्यधिक बोझ है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)