नयी दिल्ली, 15 जुलाई आयकर विभाग ने दिल्ली और मुंबई स्थित एक कारोबारी समूह के विदेशों में अघोषित संपत्ति और धन रखने का पता लगाया है। समूह ने विदेशों में अपनी संपत्ति के बारे में जानकारी नहीं दी थी।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शुक्रवार को एक बयान नें कहा कि उसने समूह से 2.5 करोड़ रुपये के ‘अघोषित’ आभूषण जब्त किए हैं, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है।
यह समूह होटल तथा संगमरमर और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में कारोबार करता है।
सीबीडीटी के अनुसार, समूह पर सात जुलाई को छापेमारी की गई थी। इस दौरान दिल्ली, मुंबई तथा दमन में समूह के कुल 17 परिसरों की तलाशी ली गई थी।
बयान में कहा गया कि छापेमारी के दौरान जब्त दस्तावेजों से संकेत मिलता है कि समूह ने कम कर लगाने वाले देशों में अपना अघोषित धन विदेशों में रखा है।
सीबीडीटी ने कहा, ‘‘मलेशिया की कई कंपनियों के जरिये समूह ने भारत में अपने होटल और रेस्तरां कारोबार में निवेश किया। इस तरह से किये गए निवेश की रकम 40 करोड़ रुपये से अधिक मानी जा रही है।’’
बयान के अनुसार, ‘‘समूह के पास 30 करोड़ रुपये का अघोषित अतिरिक्त शेयर भी मिले है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)