देश की खबरें | लगातार बारिश से बेंगलुरु के कई इलाकों में जलभराव, यातायात जाम

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बारिश का दौर बुधवार को भी जारी रहा, जिससे कई इलाकों में जलभराव और यातायात जाम की समस्या सामने आई। नगर निगम और यातायात पुलिस के कर्मियों को प्रभावित क्षेत्रों से रुका हुआ पानी निकालने और जाम दूर करने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।

बेंगलुरु, 16 अक्टूबर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बारिश का दौर बुधवार को भी जारी रहा, जिससे कई इलाकों में जलभराव और यातायात जाम की समस्या सामने आई। नगर निगम और यातायात पुलिस के कर्मियों को प्रभावित क्षेत्रों से रुका हुआ पानी निकालने और जाम दूर करने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।

बेंगलुरु में आपदा मोचन बल के कर्मियों को तैनात किया गया है, जहां लगातार जारी बारिश के कारण मंगलवार को कई इलाके जलमग्न हो गए।

बारिश के कारण बेंगलुरु में बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमों के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट मुकाबले के पहले दिन का खेल नहीं हो सका।

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि राज्य सरकार स्थिति को संभालने और बारिश से उत्पन्न समस्याओं को दूर करने में ‘सक्षम’ है।

दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने बेसिन ब्रिज जंक्शन (चेन्नई) और व्यासरपडी रेलवे स्टेशनों के बीच पुल संख्या 114 पर अप फास्ट लाइन में पटरियों पर पानी भरने के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया।

बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के कर्मचारी जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी निकालने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

बीबीएमपी के अधिकारियों के मुताबिक, बोम्मनहल्ली क्षेत्र में हरालुर के पास सिल्वर काउंटी रोड से पानी की निकासी की गई, जिससे वाहनों की आवाजाही सुचारू हुई।

एक अधिकारी ने कहा, “बीबीएमपी ने येलहंका में केंद्रीय विहार अपार्टमेंट परिसर के निवासियों को निकालने के लिए दो ट्रैक्टर तैनात किए, जहां बारिश का पानी भर गया था।”

बीबीएमपी ने अपने आठ क्षेत्रों में चौबीस घंटे काम करने वाले विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं और बारिश से संबंधित समस्याओं की जानकारी देने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया है।

अधिकारियों के अनुसार, बेंगलुरू शहरी जिले में बुधवार को सभी स्कूल बंद रहे, जबकि कई सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), जैव प्रौद्योगिकी और निजी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी।

सोशल मीडिया पर बुधवार को कई वीडियो प्रसारित हुए, जिनमें मान्यता टेक पार्क की सड़कों पर पानी भरा दिखाई दे रहा है। मान्यता टेक पार्क में कई प्रमुख आईटी कंपनियों के दफ्तर हैं।

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुई चौबीस घंटे की अवधि में बेंगलुरु शहर में 66.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि बारिश के कारण मेट्रो ट्रैक पर पेड़ गिरने से बेंगलुरु मेट्रो की पर्पल लाइन पर सेवाएं कुछ समय के लिए बाधित हुईं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बेंगलुरु और उसके आसपास के तटीय जिलों तथा उत्तरी व दक्षिणी कर्नाटक के कई हिस्सों में 18 अक्टूबर तक बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।

विभाग के मुताबिक, शहर में अगले तीन से चार दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना है।

आईएमडी ने उडुपी, उत्तर कन्नड़, शिवमोग्गा, चिक्कमगलुरु, चित्रदुर्ग, दावणगेरे और तुमकुरु जिलों में अलग-अलग जगहों पर बृहस्पतिवार को भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\