देश की खबरें | चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीट और आंध्र की 175 विधानसभा सीट पर मतदान जारी

नयी दिल्ली, 13 मई लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीट पर सोमवार को मतदान शुरू हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया। आंध्र प्रदेश की सभी 175 और ओडिशा की 28 विधानसभा सीट पर भी मतदान जारी है।

पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, फिल्म अभिनेता चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी और तेलुगु देशम पार्टी के सुप्रीमो एन. चंद्रबाबू नायडू जैसे दिग्गज चेहरों ने सुबह के समय मतदान किया।

किशन रेड्डी ने मतदान करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ''कुछ वरिष्ठ नागरिकों सहित कई मतदाताओं ने मतदान किया। बड़ी संख्या में लोग वोट देने के लिए निकल रहे हैं। मैं लोगों से अनुरोध कर रहा हूं कि वे आएं और लोकतंत्र व देश की सुरक्षा के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करें।''

ओवैसी ने कहा कि देश, किसी भी नागरिक से कहीं बढ़कर है और लोगों को देश के लिए मतदान करना चाहिए।

उन्होंने कहा, ''देश किसी व्यक्ति से कहीं बढ़कर है। किसी एक व्यक्ति के लिए मतदान न करें बल्कि देश और पार्टी के लिए वोट करें।''

जगन मोहन रेड्डी ने मतदान के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने पिछले पांच वर्षों के दौरान सबसे अच्छा शासन देखा है।

उन्होंने कहा, ''आपने शासन देखा है और अगर आपको लगता है कि इस सरकार से आपको फायदा हुआ है तो उस पार्टी को वोट करें, जो आपके भविष्य को उज्जवल बना सके।''

पूर्व वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल प्रदीप वसंत नाइक ने महाराष्ट्र के पुणे में मतदान किया हालांकि उनकी पत्नी मधुबाला का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया था।

नाइक (75) अपनी पत्नी और 43 वर्षीय बेटे विनीत के साथ सोमवार की सुबह मतदान शुरू होते ही पुणे के सैपलिंग स्कूल बानेर रोड स्थित मतदान केंद्र-26 पर वोट डालने के लिए पहुंचे।

नाइक ने 'पीटीआई-' को बताया, ''मैंने और मेरे बेटे ने मतदान किया लेकिन मेरी पत्नी (72) का नाम मतदाता सूची में नहीं था। जब हमने यह बात वहां मौजूद अधिकारी को बताई तो उन्होंने कहा कि वह इसमें किसी प्रकार की मदद नहीं कर सकते।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)