स्पेशल कोर्ट में आरोपी प्रज्ञा ठाकुर को हाजिर रहने के मामले में एनआईए ने रिपोर्ट में दिया हवाला,कहा - वो बीमार है,उन्हें आराम की सलाह दी गई है
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने सोमवार को एक विशेष अदालत में सौंपी गयी अपनी अनुपालन रिपोर्ट में कहा कि वर्ष 2008 मालेगांव विस्फोट मामले की आरोपी एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर बीमार हैं और चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
मुंबई, आठ अप्रैल राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने सोमवार को एक विशेष अदालत में सौंपी गयी अपनी अनुपालन रिपोर्ट में कहा कि वर्ष 2008 मालेगांव विस्फोट मामले की आरोपी एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर बीमार हैं और चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.रिपोर्ट पर गौर करने के बाद विशेष एनआईए न्यायाधीश ए के लाहोटी ने ठाकुर की उस याचिका को स्वीकार कर लिया, जिसमें उन्होंने सोमवार को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए राहत देने की मांग की थी.
इस मामले में मुख्य आरोपी एवं भोपाल से लोकसभा की सदस्य ने स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का हवाला देते हुए व्यक्तिगत पेशी से राहत दिए जाने की मांग की थी. अदालत ने केंद्रीय एजेंसी से उनकी स्वास्थ्य स्थिति की पुष्टि करने तथा सोमवार तक एक रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा था.
हालांकि, अदालत ने ठाकुर को 20 अप्रैल और उसके बाद बयान दर्ज कराने के लिए उपस्थित रहने का निर्देश दिया.
अदालत दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 313 (जहां अभियुक्त व्यक्तिगत रूप से उसके खिलाफ साक्ष्य में दिखाई देने वाली किसी भी परिस्थिति की व्याख्या करता है) के तहत आरोपी के बयान दर्ज कर रही है.अनुपालन रिपोर्ट के साथ संलग्न चिकित्सा प्रमाणपत्र में कहा गया है कि एक चिकित्सक भोपाल में ठाकुर के घर गया था, उनके बीमार होने की पुष्टि की और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है.
अदालत ने कहा, ‘‘ उपरोक्त रिपोर्ट पर गौर करते हुए यह कहा जा सकता है कि आरोपी नंबर-एक (ठाकुर) बीमार है और चिकित्सक ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.’’अदालत ने जांच एजेंसी से यह भी कहा कि वह आरोपी के स्वास्थ्य के बारे में कोई भी जानकारी तुरंत उनके संज्ञान में लाए.विशेष रूप से निर्देश दिए जाने के बावजूद सुनवाई में शामिल नहीं होने पर अदालत ने 11 मार्च को ठाकुर के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)