देश की खबरें | सुलतानपुर में पुलिस ने पेशकार को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) ने सोमवार को सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर तहसील के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) के पेशकार को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
सुलतानपुर, दो दिसंबर उत्तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) ने सोमवार को सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर तहसील के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) के पेशकार को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
जयसिंहपुर के एसडीएम संतोष कुमार ओझा ने बताया कि मामला संज्ञान में है और आरोपी के निलंबन की कार्रवाई चल रही है।
पुलिस के अनुसार एसीओ की टीम आरोपी पेशकार को गोसाईगंज थाने लेकर पहुंची है जहां विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के पारस पट्टी गांव निवासी अल्लादीन का एसडीएम अदालत में काफी दिनों से जमीन बंटवारे का मुकदमा चल रहा है। मुकदमे में स्थगनादेश दिलाने के लिए पेशकार समरजीत पाल रिश्वत की मांग कर रहे थे। इसकी शिकायत अल्लादीन ने एसीओ से की थी।
सोमवार को शिकायत पर एसीओ, अयोध्या की टीम ने जाल बिछाया और जयसिंहपुर तहसील के पास से आरोपी पाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। टीम उसे लेकर गोसाईगंज थाने पर पहुंची है जहां विधिक कार्रवाई चल रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)