देश की खबरें | जमीन विवाद में बड़े भाई ने पीट-पीट कर की छोटे भाई की हत्या

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के केवटिया टोला इलाके में जमीन के एक छोटे से हिस्से को लेकर हुए विवाद में 28 वर्षीय एक व्यक्ति की उसके बड़े भाई ने पीट-पीट कर कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), सात दिसंबर गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के केवटिया टोला इलाके में जमीन के एक छोटे से हिस्से को लेकर हुए विवाद में 28 वर्षीय एक व्यक्ति की उसके बड़े भाई ने पीट-पीट कर कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात को हुई इस घटना के बाद से आरोपी फरार है।

उन्होंने बताया कि केवटिया टोला इलाके के मुरली निषाद के निधन के बाद उनके पांच बेटों में जमीन का समान रूप से बंटवारा किया गया लेकिन आरोपी धर्मेंद्र ने मृतक जितेंद्र की जमीन के एक हिस्से पर कब्जा कर लिया था, जिस पर दोनो भाइयों में अक्सर विवाद होता रहता था।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात दोनों भाइयों की पत्नियां इस बात को लेकर लड़ रही थीं, जिसमें जल्दी ही उनके पति भी साथ हो गए और बड़े भाई धर्मेंद्र ने जितेंद्र को लकड़ी के डंडे से पीटना शुरू कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी।

मृतक की पत्नी मीरा ने पुलिस को बताया कि पिता मुरली की 2012 में मृत्यु हो गई थी और संपत्ति के बंटवारे में सभी का बराबर का हिस्सा था लेकिन धर्मेंद्र ने अतिरिक्त जमीन ले ली जो जितेंद्र के हिस्से की थी और वह उसे छोड़ने को तैयार नहीं था।

इसी बात को लेकर मंगलवार की रात दोनों में मारपीट शुरू हो गई और धर्मेंद्र ने जितेंद्र को लकड़ी के डंडे से बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला।

पुलिस के मुताबिक, भाइयों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और वे टीन की छप्पर में रहते थे। जितेंद्र पेंटर का काम करता था और अन्य भाई मजदूरी करते थे।

उन्होंने बताया कि आरोपी अपने छोटे भाई को डंडे से मारकर मौके से फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\