Jharkhand: झारखंड में व्यक्ति ने पत्नी के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या की
झारखंड के पलामू जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ मिल कर अपने ही पिता की हत्या कर दी. व्यक्ति को शक था कि उसके बेटे की हत्या में उसके पिता का हाथ है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.
Palamu District: झारखंड (Jharkhand) के पलामू (Palamu) जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ मिल कर अपने ही पिता की हत्या कर दी. व्यक्ति को शक था कि उसके बेटे की हत्या में उसके पिता का हाथ है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. घटना पलामू जिले के मझिआंव गांव की है
अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) ऋषभ गर्ग ने बताया कि व्यक्ति का अपने पिता से पारिवारिक विवाद था और घटना के 15 दिन बाद इस महीने की शुरुआत में उसके बेटे की मौत हो गई. व्यक्ति के पिता धनुकी (60) ओझा-गुणी (झाड़-फूंक) का काम करते थे उसे शक था कि आपसी विवाद के चलते उसके पिता ने ही कोई टोटका कर उनके पुत्र को मार दिया. यह भी पढ़े: UP: उत्तर प्रदेश में दंपति, तीन बच्चों की हत्या करने के दोषी दो लोगों को उम्रकैद
अधिकारी ने कहा कि धनुकी जब सोमवार को काम के लिए निकल रहे थे तभी दंपति ने उनकी लाठी-डंडों से पिटाई की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. गर्ग ने बताया कि धनुकी को मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां मंगलवार को उन्होंने दम तोड़ दिया.उन्होंने बताया कि घटना के बाद से दंपति फरार है जिनकी तलाश की जा रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)