देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश में सेना के जवान सहित कोविड-19 के नौ और मरीज मिले, आंकड़ा 1,093 हुआ

शिमला,आठ जुलाई हिमाचल प्रदेश में सेना के एक जवान और चार साल की बच्ची सहित बुधवार को नौ और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्य में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,093 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राज्य में अब तक इस संक्रमण के कारण 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े | अमेरिका ने भारत को सराहा और चीन को कोसा, कहा- सीमा पर ड्रैगन की दुस्साहस का दिया माकूल जवाब.

अतिरिक्त मुख्य सचिव आर डी धीमन ने बताया कि राज्य में पुष्ट हुए संक्रमण के 1,093 मामलों में से 808 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 13 राज्य से बाहर जा चुके हैं। फिलहाल 260 मरीज इलाजरत हैं ।

नए मामलों में कांगड़ा के सात लोग, हमीरपुर और मंडी का एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।

यह भी पढ़े | जम्मू- कश्मीर: बीजेपी नेता वसीम बारी के साथ उनके पिता और भाई को आतंकियों ने गोली मारकर की हत्या : 8 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

कांगड़ा के उपायुक्त राकेश प्रजापति ने बताया कि कांगड़ा में कोविड-19 के नए मरीजों में चार साल की एक बच्ची और सेना का एक जवान शामिल है।

कांगड़ा में कोविड-19 के सर्वाधिक 67 संक्रमित मरीज इलाजरत हैं जबकि हमीरपुर में 54, किन्नौर में 31, उना में 30, सोलन में 26, बिलासपुर में 14, चंबा में 10, शिमला और मंडी में नौ-नौ, सिरमौर और लाहौल-स्पीति में चार-चार और कुल्लू में दो मरीज इलाजरत हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)