देश की खबरें | देश की रक्षा के लिए एक साल में पुलिस, अर्धसैनिक बलों के 264 जवानों ने अपना बलिदान दिया : जमवाल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिरीक्षक एन एस जमवाल ने बुधवार को कहा कि पिछले एक साल के दौरान पुलिस और अर्धसैनिक बलों के 264 जवानों ने देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जम्मू, 21 अक्टूबर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिरीक्षक एन एस जमवाल ने बुधवार को कहा कि पिछले एक साल के दौरान पुलिस और अर्धसैनिक बलों के 264 जवानों ने देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।

जमवाल ने कहा कि इन 264 में से 25 जवान बीएसएफ के थे।

यह भी पढ़े | Bihar Elections 2020: तेजस्वी यादव की चाल में उलझा JDU, सूबे की 77 सीटों पर होगा सीधा मुकाबला.

उन्होंने यहां बीएसएफ शहीद स्मारक पलौरा कैंप में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उन कर्मियों के नाम पढ़े जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।

पाकिस्तान और बांग्लादेश की सीमाओं की सुरक्षा के अलावा बीएसएफ को छत्तीसगढ़ और ओडिशा में नक्सल विरोधी अभियान तथा पूर्वोत्तर राज्यों में उग्रवाद के खिलाफ अभियान में भी तैनात किया गया है।

यह भी पढ़े | Bihar Elections 2020: क्या तेजस्वी यादव के चुनावी पिच पर खेलने के लिए मजबूर हो रही है NDA?.

इस बीच, जम्मू, अखनूर, राजौरी और पुंछ क्षेत्र में विभिन्न इकाइयों और सेक्टर मुख्यालयों द्वारा पुलिस स्मरणोत्सव दिवस मनाया गया।

यह दिन 1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में चीनी सैनिकों के खिलाफ लड़ने वाले कर्मियों की बहादुरी के सम्मान और स्मरण में 21 अक्टूबर को मनाया जाता है। वर्ष 1960 में यह दिन आधिकारिक रूप से संस्थापित किया गया था और इसके बाद से राष्ट्रीय स्तर पर हर साल यह सभी पुलिस अधिकारियों द्वारा मनाया जाता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\