जरुरी जानकारी | इंदौर में शक्कर, खोपरा गोला में खरीदी सुधार

इंदौर, चार जुलाई । स्थानीय सियागंज किराना बाजार में शनिवार को शक्कर, खोपरा गोला में खरीदी शुक्रवार की तुलना में सुधार लिए रही।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बदला गया यात्रा भत्ता से जुड़ा ये नियम, अब नहीं होना पड़ेगा परेशान.

कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक शनिवार को शक्कर में 10 गाड़ी आवक हुई।

यह भी पढ़े | Siikkim Lottery Results Today: सिक्किम राज्य लॉटरी का 1 जुलाई का लकी ड्रा रिजल्ट जारी, ऑनलाइन अभी sikkimlotteries.com पर देखें.

शक्कर- गोला

शक्कर 3440 से 3490 रुपये प्रति क्विंटल।

शक्कर (मोटी) 3550 से 3600 रुपये प्रति क्विंटल।

खोपरा गोला 120 से 135 रुपये प्रति किलोग्राम।

खोपरा बूरा 2300 से 3500 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।

हल्दी

हल्दी खड़ी सांगली 133 से 135, निजामाबाद 90 से 110 रुपये प्रति किलोग्राम।

साबूदाना

साबूदाना 5000 से 6000, पैकिंग में 6200 से 6500 रुपये प्रति क्विंटल।

आटा-मैदा

गेहूं आटा 1100, मैदा 1200, रवा 1260, चना बेसन 3050 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।

सं

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)