MP: कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के कॉलेज में अवैध निर्माण को तोड़ा गया

भोपाल नगर निगम ने बृहस्पतिवार को यहां खानूगांव इलाके में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के कॉलेज में कथित रूप से बने अवैध निर्माण को तोड़ दिया है

कांग्रेस (Photo Credits: Twitter)

भोपाल (Bhopal), 6 नवंबर: भोपाल नगर निगम ने बृहस्पतिवार को यहां खानूगांव इलाके में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के कॉलेज में कथित रूप से बने अवैध निर्माण को तोड़ दिया है. फ्रांस (France) में जारी कार्टून विवाद के आलोक में फ्रांसीसी राष्ट्रपति (French President) इमैनुएल मैक्रों (Emanuel Macro) के खिलाफ पिछले सप्ताह भोपाल में प्रदर्शन कर कोविड-19 महामारी के लिए लागू प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के मामले में मसूद सहित 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया. मसूद (Masood) ने कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार (BJP Government) ने गैर कानूनी तरीके से खानू गांव स्थित मेरे कॉलेज के एक हिस्से को तोड़ दिया है.

उन्होंने कहा, ‘‘यह भाजपा सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. यह दमन और डराने का काम कर रही है. हम लोकतंत्र और संविधान पर भरोसा करने वाले लोग हैं. हमें घबराने की ज़रूरत नहीं है. हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे.’’

वहीं, मध्य प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय ने मसूद के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक का यह निर्माण अवैध था.

यह भी पढ़े: भागवत और जोशी चार से सात नवंबर तक भोपाल प्रवास पर रहेंगे.

इस बारे में पूछे जाने पर नगर निगम भोपाल के सहायक इंजीनियर (बिल्डिंग परमिशन सेक्शन) ए (Biulding Permission section A) के साहनी ने ‘’ को बताया, ‘‘मसूद ने लगभग 12,000 वर्ग फुट का अवैध निर्माण किया था, उसे जिला प्रशासन एवं नगर निगम भोपाल ने आज तोड़ दिया है. नगर निगम से बिना अनुमति के खानूगांव में यह अवैध निर्माण किया गया था.’’

Share Now

\