Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर में अवैध हथियारों की एक फैक्टरी का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में अवैध रूप से हथियार बनाने वाली एक फैक्टरी का भंडाफोड़ कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

मुजफ्फरनगर, 21 मई : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में अवैध रूप से हथियार बनाने वाली एक फैक्टरी का भंडाफोड़ कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

पुलिस अधीक्षक कुलदीप नारायण ने बताया कि चरथावल थाना क्षेत्र के कुल्हेड़ी गांव में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने आज शाम एक अभियान में अवैध हथियार इकाई से 11 पिस्तौल, 58 बैरल और हथियारों के विभिन्न हिस्से जब्त किए. यह भी पढ़ें : आंबेडकर को हिंदू धर्म छोड़ने का ‘कड़वा फैसला’ कर ना पड़ा था : पवार

गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों की पहचान महताब, ताजबुल, नौशाद और महिला संजीदा के रूप में हुई है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह गिरोह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हथियारों की आपूर्ति में शामिल था.

Share Now

\