देश की खबरें | आईआईएमए सर्वेक्षण में कोविड-19 समन्वय में मुख्यमंत्री रूपाणी के डैशबोर्ड की तारीफ की गयी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अहमदाबाद के भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएमए) के सर्वेक्षण में डैशबोर्ड की तारीफ की गयी है जिसके माध्यम से गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी कोविड-19 महामारी के खिलाफ संघर्ष में संबंधित पक्षों के साथ समन्वय करते हैं।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, 27 जुलाई अहमदाबाद के भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएमए) के सर्वेक्षण में डैशबोर्ड की तारीफ की गयी है जिसके माध्यम से गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी कोविड-19 महामारी के खिलाफ संघर्ष में संबंधित पक्षों के साथ समन्वय करते हैं।

इस अध्ययन के अनुसार सर्वेक्षण में शामिल किये गये 2387 लोगों में से करीब 80 फीसद ने कोविड-19 महामारी के दौरान मुख्यमंत्री के नेतृत्व से संतोष व्यक्त किया है।

यह भी पढ़े | जेपी नड्डा ने दिया संकेत, महाराष्ट्र में अगला चुनाव अकेले लड़ सकती है बीजेपी.

सर्वेक्षण के मुताबिक 70 फीसद स्वास्थ्यकर्मी संकट के दौरान संवाद, विश्वास कायम करने और स्थिति को पूरी तरह संभालने को लेकर संतुष्ट नजर आये। करीब 53 फीसद स्वास्थ्ययकर्मियों और 51 फीसद प्रशासनिक कर्मियों को मुख्यमंत्री का नेतृत्व एवं समर्थन ‘शानदार’ लगा।

यह सर्वेक्षण आईआईएमए के शिक्षक रंजन कुमार घोष और उनकी टीम द्वारा गुजरात में कोविड-19 की स्थिति तथा राज्य सरकार द्वारा अपनायी गयी गतिशील एवं प्रभावी रणनीतियों का एक ‘निरीक्षण’ लक्ष्य’ के साथ तैयार रिपोर्ट का हिस्सा था। हालांकि इसमें चेतावनी है कि यह महामारी अभी दूर नहीं हुई है।

यह भी पढ़े | अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन पाए गए कोरोना पॉजिटिव: 27 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

सर्वेक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आयी है जो सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के विरूद्ध हैं। अहमदाबाद और सूरत में अध्ययन में शामिल लोगों में 72 फीसदी का कहना था कि वे ऑनलाइन खरीददारी को वरीयता देते हैं।

राज्य में 26 जुलाई तक कोविड-19 के मामले 55,822 हो गये थे और 2,326 मरीजों की जान चली गयी थी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह आंकड़ा दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

\