Indian Film Festival Of Melbourne 2023: फिल्म जगत में करण जौहर के 25 साल पूरे होने पर विशेष आयोजन करेगा आईएफएफएम
हिन्दी. ‘इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न’ (आईएफएफएम) ने फिल्म निर्माता के तौर पर करण जौहर के इस साल 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विशेष आयोजन करने का बुधवार को ऐलान किया
IFFM 2023: ‘इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न’ (आईएफएफएम) ने फिल्म निर्माता के तौर पर करण जौहर के इस साल 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विशेष आयोजन करने का बुधवार को ऐलान किया आयोजकों ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 11 से 20 अगस्त तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में करण जौहर की फिल्में दिखाई जाएंगी. यह भी पढ़े: Prithvi Shaw With GF: पहली बार IIFA अवार्ड शो में अपनी गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया के साथ नजर आए क्रिकेटर पृथ्वी शॉ
करण ने फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के साथ 1998 में निर्देशन की शुरुआत की थी और भारतीय फिल्म उद्योग में सबसे प्रभावशाली शख्सियतों में से एक बन गए फिल्म निर्माता (51) करण ने कहा ‘‘ आईएफएफएम के 14वें संस्करण का हिस्सा बनकर खुद को ‘बेहद सम्मानित’ महसूस कर रहा हूं.
उन्होंने कहा ‘‘यह साल मेरे लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि मैं एक फिल्म निर्माता के तौर पर 25 साल पूरे कर रहा हूं और मुझे नहीं लगता कि इसके लिए आईएफएफएम से बेहतर कोई और मंच हो सकता है उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘मैं तीसरी बार इस समारोह में शामिल हो रहा हूं और ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों से मिले प्यार और समर्थन से काफी उत्साहित हूं.
अपनी आगामी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज का इंतजार कर रहे करण जौहर ने कहा कि यह आयोजन उनके लिए एक फिल्म निर्माता के रूप में 25 वर्षों को प्रतिबिंबित करेगा उन्होंने कहा, मैं समारोह के दौरान एक विशेष संवाद में शामिल होने के लिए काफी उत्सुक हूं यहां मैं फिल्म निर्माता के तौर पर अपनी यात्रा से जुड़ी बातें भी साझा करूंगा.
आईएफएफएम के निदेशक मितु भौमिक लांगे ने कहा कि करण जौहर ‘भारतीय सिनेमा के एक आइकन’ हैं और फिल्म उद्योग पर उनके प्रभाव को कम नहीं आंका जा सकता भौमिक ने कहा, ‘‘इस साल आईएफएफएम में हमें उनके (करन जौहर) असाधारण करियर और भारतीय फिल्म जगत में उनके योगदान का सम्मान करने का सौभाग्य मिला है.
एक निर्देशक के रूप में जौहर के खाते में ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कभी अलविदा ना कहना’ और ‘माई नेम इज खान’ शामिल हैं, जबकि एक निर्माता के रूप में उनके नाम ‘कल हो ना हो’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘कपूर एंड संस’ और ‘राजी’ जैसी फिल्में हैं वह सेलिब्रिटी चैट शो ‘कॉफी विद करण’ की मेजबानी भी करते हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)