T20 World Cup 2024: "अगर वेस्टइंडीज नहीं जीत पाती तो मैं तुम्हारे साथ हूं", विवियन रिचडर्स ने टीम इंडिया का किया बढाया हौसला
महान बल्लेबाज विवियन रिचडर्स ने भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का दौरा करके रोहित शर्मा और टीम से कहा कि अगर वेस्टइंडीज टी20 विश्व कप में पहले बाहर हो जाती है तो वह भारतीय टीम की हौसलाअफजाई करेंगे.
नॉर्थ साउंड (एंटीगा), 23 जून: महान बल्लेबाज विवियन रिचडर्स ने भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का दौरा करके रोहित शर्मा और टीम से कहा कि अगर वेस्टइंडीज टी20 विश्व कप में पहले बाहर हो जाती है तो वह भारतीय टीम की हौसलाअफजाई करेंगे. रिचडर्स बांग्लादेश और भारत के बीच सुपर आठ चरण के मैच के बाद फील्डिंग मेडल देने भारतीय ड्रेसिंग रूम में आये थे. यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: "अगर वेस्टइंडीज नहीं जीत पाती तो मैं तुम्हारे साथ हूं", विवियन रिचडर्स ने टीम इंडिया का बढाया हौसला- bhahsa
उन्होंने कहा ,‘‘ बेहतरीन प्रदर्शन. इतनी दमदार टीम से मैं क्या कहूं. आपका प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है और मैं इतना ही कहूंगा कि अगर वेस्टइंडीज टीम नहीं जीत पाती है तो मैं आपके साथ हूं.’’
उन्होंने कहा ,‘‘ वेस्टइंडीज का होने के नाते आपको यहां देखकर अच्छा लग रहा है.’’
बीसीसीआई ने यह वीडियो पोस्ट की है. रिचडर्स ने फील्डिंग मेडल सूर्यकुमार यादव को दिया जिन्होंने स्क्वेयर लेग पर लिटन दास का शानदार कैच लपका था.
उन्होंने ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ उस हादसे के बाद तुम्हे यहां देखकर अच्छा लग रहा है. अगर नहीं आते तो हम एक बेहतरीन प्रतिभा को खो देते. तुम्हे इस तरह खेलते देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. शानदार प्रदर्शन.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)