देश की खबरें | उपराष्ट्रपति से विपक्ष नहीं मांगेगा माफी तो होगा बड़ा आंदोलन : अल्का गुर्जर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय महामंत्री अल्का गुर्जर ने संसद में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ हुए कथित ‘अपमान’ को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विपक्ष को संसद में उपराष्ट्रपति से माफी मांगनी चाहिए।
जयपुर, 21 दिसम्बर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय महामंत्री अल्का गुर्जर ने संसद में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ हुए कथित ‘अपमान’ को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विपक्ष को संसद में उपराष्ट्रपति से माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष माफी नहीं मांगेगा तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
डॉ.गुर्जर ने एक बयान में कहा, ‘‘ जिस तरीके से उपराष्ट्रपति का मजाक बनाया गया.. यह घोर निंदनीय है। कांग्रेस के युवराज और सांसद राहुल गांधी द्वारा इस कृत्य का वीडियो बनाना संवैधानिक पदों के प्रति कांग्रेस की ओछी मानसिकता को दर्शाता है।’’
उन्होंने कहा कि यह अपमान केवल किसी एक समुदाय का नहीं है बल्कि संपूर्ण किसान वर्ग और राजस्थान का अपमान है।
उन्होंने कहा, ‘‘ विपक्ष को रास नहीं आ रहा है कि एक किसान का बेटा उच्च संवैधानिक पद पर कैसे बैठा है। इनकी मानसिकता साफ है कि किसान, गरीब, युवा और महिला इन सब का अनादर करना है।’’
गुर्जर ने कहा, ‘‘ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ध्येय वाक्य है, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास। इस नीति को लेकर भाजपा कार्य कर रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष को संसद में माननीय उपराष्ट्रपति से माफी मांगनी चाहिए। अगर विपक्ष माफी नहीं मांगेगा तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)