उत्तर प्रदेश उपचुनाव: अगर 2024 में भाजपा सरकार बनी तो हो सकता है भविष्य में हम और आप वोट न डाल पाएं : अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने मंगलवार को घोसी विधानसभा के उपचुनाव के लिए सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित किया।अपने संबोधन में उन्होंने सपा को समर्थन देने वाले कांग्रेस, वामदलों के नेताओं के अलावा सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के महेंद्र राजभर के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘‘इनका दल (महेन्द्र राजभर) चुनाव लडना चाहता था, लेकिन इनके दल के प्रत्याशी को चुनाव लड़ने नहीं दिया। उनका पर्चा भी नहीं भरने दिया।’’
उत्तर प्रदेश, 29 अगस्त: अखिलेश यादव ने मंगलवार को घोसी विधानसभा के उपचुनाव के लिए सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने सपा को समर्थन देने वाले कांग्रेस, वामदलों के नेताओं के अलावा सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के महेंद्र राजभर के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘‘इनका दल (महेन्द्र राजभर) चुनाव लडना चाहता था, लेकिन इनके दल के प्रत्याशी को चुनाव लड़ने नहीं दिया। उनका पर्चा भी नहीं भरने दिया.’’
यादव ने आरोप लगाया कि ‘‘यह भाजपा का नया तरीका है। लोकतंत्र में भाजपा ने नया तरीका अपनाया है कि लोगों को चुनाव मत लड़ने दो।’’ यादव ने आशंका प्रकट करते हुए कहा कि ''याद रखना, अभी तो ये इन्हें रोक रहे हैं, अगर ये (भाजपा) 2024 में सरकार बना ले गये तो हो सकता है कि हम और आप भी भविष्य में कभी वोट न डाल पाएं.'' गौरतलब है कि घोसी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए 18 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच में कमियां पाये जाने के बाद छह उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों को निरस्त कर दिया गया था.
घोसी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया था कि घोसी में होने वाले उप चुनाव के लिए कुल दाखिल 17 नामांकन पत्रों की जांच की गई. जांच के दौरान छह नामांकन पत्रों में विभिन्न कमियां पाए जाने के कारण उन्हें निरस्त किया गया. जिन नामांकन पत्रों को निरस्त किया गया, उनमें सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार अरविंद कुमार राजभर का भी नामांकन पत्र शामिल था. सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी का गठन हाल में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर की अगुवाई वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) से विद्रोह करने वाले महेन्द्र राजभर समेत कई नेताओं ने मिलकर किया है.
ओमप्रकाश राजभर 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़े और राज्य की 403 सदस्यीय विधानसभा में छह सीटों पर जीत हासिल की. इस समय वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में हैं और उन्होंने घोसी विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को समर्थन दिया है. घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान पांच सितंबर को जबकि वोटों की गिनती आठ सितंबर को होनी है.
घोसी सीट 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट से विजयी हुए दारा सिंह चौहान के पिछले महीने भाजपा में शामिल होने और सदस्यता से त्यागपत्र देने के कारण रिक्त हुई है. भाजपा ने उपचुनाव में दारा चौहान को ही अपना उम्मीदवार बनाया है। इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है. इस बीच कांग्रेस और वामपंथी दलों ने सपा के सुधाकर सिंह को अपना समर्थन दिया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)