ताजा खबरें | मेरी पार्टी के सातारा उम्मीदवार को गिरफ्तार किया गया तो हर तालुका में प्रदर्शन होगा: पवार

Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. राकांपा (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को कहा कि अगर सातारा से उनकी पार्टी के उम्मीदवार शशिकांत शिंदे को गिरफ्तार किया गया तो वह महाराष्ट्र के हर तालुका में लोकतांत्रिक विरोध सुनिश्चित करेंगे।

सातारा (महाराष्ट्र), 27 अप्रैल राकांपा (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को कहा कि अगर सातारा से उनकी पार्टी के उम्मीदवार शशिकांत शिंदे को गिरफ्तार किया गया तो वह महाराष्ट्र के हर तालुका में लोकतांत्रिक विरोध सुनिश्चित करेंगे।

पवार ने यहां एक रैली में कहा कि शिंदे के खिलाफ शुक्रवार रात ‘एपीएमसी एफएसआई प्रकरण’ में मामला दर्ज किया गया था।

उन्होंने कहा, "उन्हें (शशिकांत शिंदे) चुनाव लड़ने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है। अगर ऐसा होता है और उन्हें गिरफ्तार किया जाता है तो मैं सुनिश्चित करूंगा कि प्रत्येक तालुका (तहसील) लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करे।"

पवार ने कहा कि लोगों को मतदान के माध्यम से सरकार में बदलाव लाने की जरूरत है क्योंकि लोकतंत्र खतरे में है।

शिंदे ने अपने भाषण में कहा कि चाहे उनके खिलाफ कितने भी मामले दर्ज हों लेकिन वह शरद पवार को कभी नहीं छोड़ेंगे।

भाजपा ने इस पश्चिमी महाराष्ट्र निर्वाचन क्षेत्र से छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज उदयनराजे भोसले को मैदान में उतारा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\