मुझे पार्टी से निकाला तो BJP शासन का 40 हजार करोड़ का भ्रष्टाचार बेनकाब कर दूंगा: बसनगौड़ा पाटिल यतनाल
असंतुष्ट भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने मंगलवार को चेतावनी दी कि यदि उन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया तो वह कोविड-19 महामारी के दौरान बी एस येदियुरप्पा की अगुवाई वाली कर्नाटक की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में हुई 40 हजार करोड़ रुपये की कथित अनियमितताओं को उजागर कर देंगे.
बेंगलुरु/विजयपुरा, 27 दिसंबर : असंतुष्ट भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल (Basanagouda Patil Yatnal) ने मंगलवार को चेतावनी दी कि यदि उन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया तो वह कोविड-19 महामारी के दौरान बी एस येदियुरप्पा की अगुवाई वाली कर्नाटक की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में हुई 40 हजार करोड़ रुपये की कथित अनियमितताओं को उजागर कर देंगे. उनके बयान पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री रहने के दौरान अनियमितताएं होने के यतनाल के आरोप उनके (उनकी पार्टी कांग्रेस के) इस आरोप के सबूत हैं कि राज्य में भाजपा शासन में ‘40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार’ थी.
यतनाल ने कई भाजपा नेताओं द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही मांग के बीच कहा, ‘‘ उन्होंने (कर्नाटक में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने कोविड के दौरान) सबकुछ (बड़ा भ्रष्टाचार) किया. उन्हें मुझे नोटिस देने दीजिए और पार्टी से मुझे निकालने की कोशिश करने दीजिए, मैं उन्हें बेनकाब कर दूंगा.’’ यतनाल ने खासकर येदियुरप्पा के दूसरे बेटे बी वाई विजयेंद्र को भाजपा की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष बनाये जाने के बाद येदियुरप्पा एवं उनके परिवार के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है. यह भी पढ़ें : Mumbai Shocker: मुंबई के होटल में फिल्म में भूमिका का लालच देकर नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में गुजराती अभिनेता गिरफ्तार
विजयपुरा के नाराज भाजपा विधायक ने कहा, ‘‘ एक मास्क 45 रुपये का आता है और श्रीमान येदियुरप्पा, कोविड के दौरान आपकी सरकार ने हर मास्क पर कितना खर्च किया. उन्होंने एक मास्क पर 485 रुपये का दाम दिया. ’’ यतनाल ने कहा, ‘‘उन्होंने (भाजपा सरकार ने) कहा कि उन्होंने बेंगलुरु में दस हजार बिस्तर का इंतजाम किया. इन बिस्तर का किराया .... याद रखिए कि उन्हें बस किराये पर लिया गया था.....यदि उन्होंने खरीदा होता तो (उसी पैसे में) दो बिस्तर खरीदे जा सकते थे. उन्होंने प्रति दिन के हिसाब से 20 हजार रुपये दिये. सैलाइन स्टैंड वाले दो बिस्तर 20 हजार रुपये में खरीदे गये. आप जानते हैं कि उन्होंने कोरोना के दौरान कितना खर्च किये?’’