आप सरकार ने नई आबकारी नीति वापस नहीं ली तो तीन जनवरी को ‘चक्का जाम’ करेंगे: भाजपा
भाजपा (Photo Credits : File Photo: Wikimedia Commons)

नयी दिल्ली, 1 जनवरी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने शुक्रवार को कहा कि अगर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार अपनी नई आबकारी नीति वापस नहीं लेती है तो वह तीन जनवरी को शहर में 14 स्थानों पर ‘चक्का जाम’ करेगी.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार नई आबकारी नीति के तहत पूरे शहर में शराब की दुकानें अवैध रूप से खोल रही है. यह भी पढ़ें : Vaishnav Devi Stampede: जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ में 12 लोगों की मौत, 20 घायल

गुप्ता ने एक बयान में कहा कि धार्मिक स्थलों या स्कूलों के आसपास शराब की दुकानों को नहीं खोलने दिया जायेगा. उन्होंने कहा, ‘‘यदि नई जनविरोधी आबकारी नीति को वापस नहीं लिया गया तो पार्टी तीन जनवरी को पूरे शहर में 14 स्थानों पर चक्का जाम करेगी.’’