देश की खबरें | आईसीसी शनिवार को पीसीबी प्रमुख के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को अंतिम रूप देगी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के शीर्ष अधिकारी शनिवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख मोहसिन नकवी के साथ एक वर्चुअल बैठक के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल के तौर-तरीकों को अंतिम रूप दे सकते हैं।

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के शीर्ष अधिकारी शनिवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख मोहसिन नकवी के साथ एक वर्चुअल बैठक के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल के तौर-तरीकों को अंतिम रूप दे सकते हैं।

इस बात पर सैद्धांतिक रूप से इस बात पर सहमति हो गई है कि न तो भारत और न ही पाकिस्तान आईसीसी टूर्नामेंट के लिए एक-दूसरे के देश की यात्रा करेंगे। ऐसे में भारत और पाकिस्तान 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दुबई में खेलेंगे जो 19 फरवरी से नौ मार्च तक आयोजित किया जाएगा।

टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग लेंगी, उन्हें दो समूहों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक समूह से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

पीसीबी ने कहा था कि वह हाइब्रिड मॉडल को तभी स्वीकार करने को तैयार है, जब भारत और पाकिस्तान को दिए जाने वाले सभी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए समान व्यवस्था की जाएगी।

इसका मतलब है कि जब भारत 2025 महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा तो पाकिस्तान पड़ोसी देश की यात्रा नहीं करेगा और तटस्थ स्थान पर उसके खिलाफ खेलेगा।

भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले 2026 पुरुष टी20 विश्व कप के दौरान, भारत घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबला नहीं खेल पाएगा और इसके बजाय बड़े मुकाबले के लिए श्रीलंका की यात्रा करेगा।

आईसीसी के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘ कल एक वर्चुअल बैठक है जिसमें आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ब्रिसबेन से जुड़ेंगे। उम्मीद है कि आईसीसी इसके बाद आधिकारिक घोषणा करेगी।’’

फिलहाल हाइब्रिड मॉडल स्वीकार करने पर पीसीबी को कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा।

भारत ने 2008 एशिया कप के बाद से पाकिस्तान की यात्रा नहीं की है। पाकिस्तान हालांकि पिछले साल वनडे विश्व कप के लिए भारत आया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\