RR vs CSK IPL 2020: संजू सैमसन ने बताया अपनी सफलता का राज, चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों पर मंगलवार को टूट पड़े थे
संजू सैमसन (Photo Credits: Twitter)

शारजाह, 23 सितंबर: विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) को बखूबी पता है कि 'पावर हिटिंग' के साथ शॉटस में विविधता भी जरूरी है और उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से मिले ब्रेक के दौरान उन्होंने इन पहलुओं पर काफी मेहनत की. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिये सैमसन ने 32 गेंद में नौ छक्कों की मदद से 74 रन बनाए. उन्होंने मैच के बाद कहा, "इस पीढी में शॉटस में विविधता बेहद जरूरी है .मुझे पांच महीने का समय मिला तो मैने ब्रेक में उस पर काफी काम किया."

सैमसन ने कहा, "मैने अपनी फिटनेस, खुराक और ट्रेनिंग पर बहुत मेहनत की . इसके अलावा दमखम पर भी काम किया क्योंकि मेरे खेल में इसकी अहम भूमिका है." मैन आफ द मैच चुने गए सैमसन ने कहा, "मेरा काम शत प्रतिशत योगदान देना है. हर गेंद को पीटने का लक्ष्य होना जरूरी है."

यह भी पढ़ें: RR vs CSK IPL 2020 : राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा कड़ा मुकाबला, ये है टीम कॉम्बनेशन

जोस बटलर और रॉबिन उथप्पा के रहते हुए रॉयल्स के पास विकेटकीपरों की कमी नहीं है और सैमसन ने चेन्नई के खिलाफ दो स्टम्पिंग के अलावा दो कैच भी लिये. इसके बावजूद वह हर भूमिका में खुश हैं . उन्होंने कहा, "हर किसी को विकेटकीपिंग पसंद है लेकिन यह कोच पर निर्भर करता है . हम अपने प्रशंसकों को खुश करके खुश हैं."

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)